प्रिया मलिक ने विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, ओलम्पिक का मच गया शोर

0
347
Priya Malik Wins Gold
प्रिया मलिक

द लीडर : भारतीय पहलवान प्रिया मलिक ने बेलारूस की अपनी प्रतिद्वंद्वी को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया है. 75 किलोग्राम भार वर्ग की विश्व कैडेट कुश्ती प्रतिस्पर्धा में उन्हें ये सफलता मिली है. वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैम्पियनशिप हंगरी के बुडापेस्ट में चल रही है.

भारतीय सरजमीं पर आयोजित प्रतियोगिताओं में स्वर्ण झटकने वाली प्रिया के अपने इस कमाल को दोहराने पर देश उन पर नाज कर रहा है. और उनकी उपलब्धि पर बधाईयां दे रहा है. इससे पहले शनिवार को मीरा चानू ने भारत को रजत पदक दिलाया था.

प्रिया मलिक का घरेलू अखाड़े में भी लजवाब प्रदर्शन रहा है. पिछले साल 2020 में पटना में हुए नेशनल कैडेट चैंपियनशिप प्रतिस्पर्धा में में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था.

इसके अलावा 2020 के ही नेशनल स्कूल गेम्स में गोल्ड हासिल किया था. इससे पहले 2019 में पुणे में आयोजित खेलो इंडिया में भी प्रिया ने गोल्ड मेडल झटका था. हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने प्रिया की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है.

हरियाणा की रहने वाली प्रिया

प्रिया मलिक हरियाणा (Haryana) के जींद जिले में रहती हैं. चौधरी भरत सिंह मेमोरियल खेल स्कूल निडानी (CBSM Sports School Nidani) से प्रिया जुड़ी हैं. उनके पिता जयभगवान निडानी भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं.

ओलंपिक में भारत को मेडल दिलाने का सपना

प्रिया मलिक का सपना है कि वह ओलंपिक में भारत को मेडल दिलाए. इसके लिए उन्होंने एक कदम आगे और बढ़ा दिया है. वर्ल्ड कुश्ती चैंपपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर उन्होंने अगले ओलंपिक के लिए अपनी दावेदारी को और मजबूत कर लिया है. प्रिया की इस सफलता में उनके कोच अंशु मलिक की अहम भूमिका मानी जा रही है.

ओलंपिक में मेडल जीतने की दे दी बधाई

प्रिया ने वर्ल्ड कुश्ती चैंपपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है, लेकिन देश भर के कई राजनेताओं और फिल्मी हस्तियों ने उन्हें टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने की बधाई दे दी. बाद में जब गलत पोस्ट करने पर उनकी सोशल मीडिया पर जमकर किरकिरी हुई तो उन्होंने अपने ट्वीट डिलीट कर दिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here