आंदोलन का छठा दिन आज, शंभू बॉर्डर पर डटे किसान, चौथे दौर की बातचीत में निकलेगा समाधान

0
44

द लीडर हिंदी : राजधानी दिल्ली में आज सियासत की नई इबारत लिखने की तैयारी है. लोकसभा चुनाव को लेकर घमासान चल रहा. वही किसान आंदोलन का आज छठा दिन है.जिसको सरकार नजरअंदाज कर रही.पहले पीएम विदेश यात्रा में बीजी थे तो अब राजनीति दलों को बीजेपी में शामिल करने की कवायत में जुटे है.

दल-बदल की रणनीति बनाने में व्यस्त दिखाई दे रहे है. ऐसे में किसान जाए तो जाए कहा. बता दें किसानों और केंद्र सरकार के बीच चौथे दौर की बैठक होने वाली है. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, सरकार ने 23 फसलों के लिए एमएसपी की घोषणा की. लेकिन केवल 2-3 फसलें ही खरीदीं.

बता दें देशभर के किसान अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए 13 फरवरी से आंदोलन कर रहे हैं. ‘दिल्ली चलो’ मार्च के साथ राजधानी से सटी सीमाओं पर मौदूज किसानों में ज्यादातर पंजाब और हरियाणा के किसानों हैं. अलग-अलग बॉर्डर पर उन्हें रोके जाने की कोशिश जारी है. रविवार (18 फरवरी) को किसान आंदोलन का छठा दिन है. आज किसान और केंद्र सरकार में चौथे दौर की बैठक होगी. इससे पहले भी तीन बैठकें हुई, जिनमें कोई नतीजें नहीं निकले.

एमएसपी पर सरकार अध्‍यादेश लाए
शनिवार (17 फरवरी) को चौथे दौर की बैठक से पहले किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा है कि एमएसपी को लेकर सरकार अध्‍यादेश लाए.वही केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय एमएसपी से जुड़ी कानूनी गारंटी समेत किसान संघों की अलग-अलग मांगों पर जारी बातचीत में केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन का छठा दिन
किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर शंभू बॉर्डर पर डटे है. पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर कहते हैं, ‘शंभू बॉर्डर पर आज हमारा छठा दिन है. आज हम सरकार से बातचीत भी कर रहे हैं. सरकार ने कुछ समय मांगा है और कहा है कि वे इस मामले पर चर्चा करेगी.’ केंद्रीय मंत्रियों के साथ मिलकर इसका समाधान निकालें.

24 फरवरी तक बढ़ा पंजाब के सात जिलों में इंटरनेट पर बैन
किसानों के हौसलों को तोड़ने के चक्कर में पुलिस-प्रशासन लगातार अपनी सारे हथकंडे अपना रहा है. किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब के सात जिलों में 24 फरवरी तक इंटरनेट पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है. जिला पटियाला में शंभू, जुल्कन, शुतराणा, समाना, पासियान, पातड़ां, घनौर, देवीगढ़ और बलभेरा और जिला एसएएस नगर में लालरू में नेट बंद कर दिया गया है.