पंजाब में 18 से 22 फरवरी के बीच तेज हवाओं के साथ बारिश, आंधी- वज्रपात के साथ होगी ओलावृष्टि

0
33

द लीडर हिंदी : मौसम लगातार करवट बदल रहा है. आज से मौसम बदलने की संभावना जताई जा रही है. पूरे हफ्ते बारिश-बर्फबारी के आसार दिखाई दे रहे है. फरवरी का महीना जाने वाला है. ऐसे में मौसम अपना मिजाज बदलने में लगा है. फरवरी आते ही मौसम में बड़ा बदलाव आया था.

कड़ाके की ठंड के बीच बारिश फिर खिली धूप से लोगों को राहत मिली थी. वही अब आसार जताए जा रहे है कि मौसम फिर से बदल सकता है. बता दें उत्तर-पश्चिम भारत में नए पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असरनए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तर व पश्चिमी भारत के कई इलाकों में बारिश तथा पहाड़ी हिस्सों में बर्फबारी हो सकती है.

इनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान शामिल हैं. वही मौसम विभाग का मुताबीक कि 18 से 22 फरवरी तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.वही कुछ जगहों पर भारी बारिश की भी संभावना है.

वही मौसम विभाग के मुताबीक पंजाब में 18 से 22 फरवरी के बीच तेज हवाओं के साथ बारिश, आंधी, वज्रपात व ओलावृष्टि होगी. हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वही 19 और 20 फरवरी को राजस्थान में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.

कश्मीर घाटी के ज्यादातर इलाकों में 18 से 21 फरवरी तक तेज बारिश और बर्फबारी की संभावना है, इसके साथ ही मैदानी व निचले इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. बात करे लद्दाख और इसके आसपास के इलाकों की तो गिलगित-बाल्टिस्तान व मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में भी इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश और कुछ हिस्सों में भारी बारिश व बर्फबारी हो सकती है.

तूफानी हवा देगी दस्तक, 20 फरवरी तक पंजाब में तेज चलेंगी हवाएं
पश्चिमी विक्षोभ के चलते 18 से 20 फरवरी के दौरान पंजाब में, 19 और 20 फरवरी को हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चल सकती है. वही कुछ जगह 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की आंधी के भी आसार हैं.

ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही है.बतादें 18 से 20 फरवरी 18 फरवरी को जम्मू के अलग-अलग हिस्सों, 18 और 19 फरवरी को हिमाचल प्रदेश और 18 से 20 फरवरी के दौरान उत्तराखंड में ओले गिरने की आशंका है. तो वहीं, 19 और 20 फरवरी तक पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में ओलावृष्टि हो सकती है.

पूर्वोत्तर भारत में चक्रवाती प्रसार रहा पैर
बदले मौसम में हवाओं का जोर देखने को मिलेगा. वही पूर्वोत्तर भारत में मध्य असम के निचले स्तरों पर चक्रवाती प्रसार जारी है.वही इससे अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और नगालैंड के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

अभी तीन से पांच डिग्री बढ़ेगा तापमान
चार से पांच दिनों के बाद उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस वृद्धि हो सकती है.वही पूर्वी भारत में भी न्यूनतम तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है. अभी मौसम की काफी तब्दीली देखने को मिलने वाली है.वही मौसम विभाग के मुताबीक पंजाब में 18 से 22 फरवरी के बीच तेज हवाओं के साथ बारिश, आंधी, वज्रपात व ओलावृष्टि होगी. इसके साथ ही हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.वही 19 और 20 फरवरी को राजस्थान में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.