चुनाव में काले धन के इस्तेमाल करने वालों पर पहरा : खंगाले जा रहे ज्यादा लेनदेन वाले बैंक खाते

0
336

द लीडर। आयकर विभाग ने विधानसभा चुनाव में काले धन के इस्तेमाल करने वालों पर पहरा बढ़ा दिया है। विभाग ने इसके लिए रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट तक सघन निगरानी शुरू की है। बृहस्पतिवार को आयकर महानिदेशक (जांच) मोहन कुमार सिंघानिया ने इस संबंध में वर्चुअल मीटिंग कर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

300 अधिकारियों और निरीक्षकों की टीम बनाई

उन्होंने बताया कि, चुनाव में काले धन का इस्तेमाल करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए 300 अधिकारियों और निरीक्षकों की टीम बनाई गई है। ये टीमें चुनावी प्रक्रिया के दौरान बेहिसाब नकदी के संचालन में शामिल लोगों, स्थानों और उनकी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रख रही हैं।


यह भी पढ़ें: विकेटों के पतझड़ में पंत का दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ़ शानदार नाबाद शतक

 

हर जिले में टीमें तैनात की गई

शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के लिए हर जिले में भी टीम तैनात की गई है। उन्होंने बताया कि, लखनऊ में अडानी एयरपोर्ट सहित प्रदेश के सभी हवाई अड्डों खासतौर पर अंतर्राज्यीय व्यावसायिक उड़ान वाले हवाई अड्डों पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने कार्य शुरू कर दिया है।

संदिग्ध लेनदेन पर कार्रवाई की जा रही

यूनिट हवाई मार्ग से नकदी की आवाजाही पर निगरानी रख रही है। इसी तरह लखनऊ, लखनऊ जंक्शन, सिटी स्टेशन, ऐशबाग, बादशाहनगर, गोमतीनगर सहित सभी रेलवे स्टेशनों पर भी नजर रखी जा रही है। वहीं, बैंक खातों से एक निश्चित सीमा से अधिक नकदी की निकासी पर भी नजर रखी जा रही। संदिग्ध लेनदेन पर भी कार्रवाई की जा रही है।

टोल फ्री नंबर पर करें शिकायत

महानिदेशक ने बताया कि, चुनाव में काले धन का इस्तेमाल करने वालों की टोल फ्री नंबर पर लोग शिकायत कर सकते हैं। जानकारी देने वालों का विवरण गोपनीय रहेगा। इसके लिए नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जिसका टोल फ्री नंबर : 18001807540 है। यह चौबीसों घंटे काम करेगा। इस पर आने वाली शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई होगी।


यह भी पढ़ें:  सीरिया के पूर्व कर्नल को जर्मन की अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here