इस राज्य ने अपनी 100 फीसदी आबादी को लगाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

0
270

द लीडर | कर्नाटक ने रविवार को अपनी 100 फीसदी योग्य आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लगाने का कमाल कर दिखाया है. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के. सुधाकर ने इसकी जानकारी दी. सुधाकर ने यह भी दावा किया कि कर्नाटक देश में यह उपलब्धि हासिल करने वाला पहला राज्य बन गया है. सुधाकर ने ट्वीट में कहा, ‘हमने यह कर दिया. 100 प्रतिशत लोगों को पहली खुराक लगाने की उपलब्धि हासिल करने में ठीक एक साल और सात दिन लगे. कर्नाटक देश (चार करोड़ से ज्यादा वयस्क आबादी) में यह कमाल हासिल करने वाला पहला राज्य बन गया है. सभी स्वास्थ्य कर्मियों और जिला प्रशासन की इस उपलब्धि के लिए तारीफ की जानी चाहिए.’


यह भी पढ़े –लखनऊ में चार कारोबारियों के घर Income Tax का छापा : 3 करोड़ बरामद, कार्रवाई जारी


कर्नाटक में कोरोना बेलगाम 

कर्नाटक में संडे को कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित 50,210 नए मरीज़ मिले जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 35,17,682 हो गए हैं जबकि 19 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 38,582 हो गई है. यह दूसरी बार है जब डेली केसों की संख्या 50 हजार के पार गई है. पिछले साल पांच मई को 50,112 नए मरीज मिले थे. हालांकि तब मृतक संख्या 346 थी जबकि आज 19 है.

वीकेंड कर्फ्यू हटाया गया 

देश में पिछले कुछ हफ्तों में केस तेजी से बढ़े, जिसके चलते अलग-अलग राज्यों ने अपने स्तर पर पाबंदियां बढ़ाईं. ऐसे ही कर्नाटक में भी वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया था, जिसे अब हटाने का ऐलान कर दिया गया है. सीएम बसवराज बोम्मई ने बताया कि राज्य में वीकेंड कर्फ्यू हटाया जा रहा है.

जल्द बाकी पाबंदियों से भी मिल सकती है छूट

बता दें कि कुछ राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना की स्थिति फिर से सामान्य स्तर पर पहुंचती नजर आ रही है. एक वक्त पर यहां सबसे तेजी से केस बढ़े, लेकिन पिछले कुछ दिनों से मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. इसी को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने भी पाबंदियां हटाने का फैसला लिया. सीएम बोम्मई ने बताया कि, पूरे हालात का विश्लेषण करने के बाद कोरोना के बाकी नियमों में भी छूट देने का फैसला किया जाएगा.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here