लखनऊ में चार कारोबारियों के घर Income Tax का छापा : 3 करोड़ बरामद, कार्रवाई जारी

0
658

द लीडर | कानपुर और कन्नौज के चर्चित कारोबारी पीयूष जैन पर शिकंजा कसने के बाद अब आयकर विभाग लखनऊ के चार कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है. वजीरगंज थाना क्षेत्र के रकाबगंज इलाके में सुपारी के व्यापारी नरेंद्र अग्रवाल के घर इनकम टैक्स की रेड मारी गई है. आयकर के करीब दो दर्जन से ज़्यादा अधिकारी इस मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं और अग्रवाल के घर के बाहर अब भी पुलिस फ़ोर्स मौजूद है. अमित अग्रवाल के घर भी आयकर विभाग की छापेमारी की गई है.

चार कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग ने लखनऊ के रकाबगंज इलाके में चार कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है जिनका संबंध हवाला कारोबार से बताया जा रहा है. रकाबगंज इलाके में नरेंद्र अग्रवाल के घर पर शनिवार देर रात से आयकर विभाग की टीम मौजूद है. अग्रवाल इलाके के बड़े सुपारी बताए जाते हैं. हालांकि सूत्रों के मुताबिक, उनके हवाला कारोबार से जुड़े का शक है. जांच में टैक्स चोरी के तमाम दस्तावेज बरामद होने की संभावना जताई जा रही है.


यह भी पढ़े –विद्रोहियों ने अबू धाबी पर दागी दो बैलिस्टिक मिसाइलें, जवाबी कार्रवाई में यमन का लॉन्चिंग पैड नष्ट


हवाला कनेक्शन से जुड़े हैं तार

दरअसल, तीन दिन पहले गोंडा जिले में 65 लाख की नकदी बरामद हुई थी. इसके तार हवाला कनेक्शन से जुड़े थे. पूछताछ में सामने आया था कि लखनऊ के व्यापारी इस हवाला कारोबार में शामिल हैं. इसी के आधार पर इनकम टैक्स अधिकारियों ने नरेंद्र अग्रवाल सहित कुल व्यापारियों के घर छापा मारा है. एक कारोबारी के ठिकाने से दो करोड़ 70 लाख और दूसरे के घर से 30 लाख की नकदी बरामद हुई है. आयकर के दो दर्जन से ज्यादा अधिकारी इस मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं. माना जा रहा है कि आईटी डिपार्टमेंट हवाला कारोबार को लेकर राज्य के अलग-अलग शहरों में छापेमारी कर सकता है.

लखनऊ से लाई गई थी रकम

सूत्रों की मानें तो कार में सवार सिद्धार्थनगर निवासी कन्हैया अग्रवाल व चंदन अग्रवाल से पूछताछ में पता चला कि यह रकम लखनऊ से लाई गयी है जो हवाला से जुड़ी है. इसके बाद आयकर विभाग ने इस मामले की गहराई से जांच के लिए कार सवार लोगों द्वारा बताए गये रकाबगंज के कारोबारियों के ठिकानों पर पुलिस बल के साथ छापेमारी की है. फिलहाल आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की कार्रवाई को पूरी तरह गोपनीय रखा गया है.

IT की यूपी में कार्रवाई

जारी चुनावी माहौल के बीच उत्तर प्रदेश में आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है. आईटी टीमों में 13 जनवरी को ही हरदोई के एक तंबाकू कारोबारी के ठिकानों पर छापा मारा है और उससे पहले इत्र कोराबारी पियूष जैन के घर से भी करोड़ों बरामद किए हैं. गौरतलब है कि कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर की दीवारों ने भी इतना पैसा उगला कि उसे गिनने के लिए मशीनें लगानी पड़ीं. करीब दर्जन भर मशीनें दिन रात लगीं तब जाकर जीएसटी इंटेलिजेंस की टीमें ये पैसा गिन पाईं. सूत्रों के मुताबिक इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां से 196 करोड़ रुपये की नगदी मिली है. इसके अलावा 23 किलो सोना मिला है. 250 किलो चांदी मिलने की बात भी कही जा रही है.

ये था मामला

उपजिलाधिकारी एवं उड़न दस्ते ने बीते 21 जनवरी को अभियान के दौरान दो वाहनों से 65 लाख रुपये की नकदी एवं चुनाव सामग्री बरामद की थी. पुुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के मुताबिक वाहन में सवार कन्हैया अग्रवाल एवं चंद अग्रवाल निवासी बढ़नी सिद्धार्थनगर बरामद रुपये का कोई साक्ष्य नहीं दे सके. टीम ने इस रकम को हवाला का मानते हुए जब्त कर लिया था.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here