1 नवंबर से होंगे ये बड़े बदलाव… जिसका सीधा असर आपकी जेब और लाइफस्टाइल पर पड़ेगा

द लीडर। सोमवार से नए हफ्ते के साथ-साथ नया महीना भी शुरू होने वाला है। और इस महीने से त्योहारी सीजन भी शुरू होने जा रहा है। बता दें कि, नवंबर का महीना शुरू होते ही कुछ जरूरी नियमों में भी बदलाव होने वाले हैं, जो आपकी जिंदगी और जेब पर सीधा असर डालेंगे। ऐसे में जरूर है कि आपको इन बदलावों के बारे में जानकारी हो। बता दें कि, पहली तारीख यानी 1 नवंबर से देशभर में बैंकिंग, रसोई गैस बुकिंग नियम, रेलवे के क्षेत्रों में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. इन बदलावों का सीधा असर आपकी जेब और लाइफस्टाइल पर पड़ेगा.


यह भी पढ़ें: Corona Vaccine : 13 करोड़ टीका लगाने वाला पहला राज्य बना ‘यूपी’, 19 माह बाद कोरोना मुक्त हुआ मेरठ


 

1 नवंबर से होगा बदलाव

1 नवंबर से बैंक में पैसा जमा करने से लेकर पैसे निकालने तक का चार्ज लगेगा. यानी अब पैसे जमा करने केभी पैसे लगेंगे. गैस सिलेंडर बुकिंग नियमों में भी बड़ा बदलाव होने जा रहा है. इसके साथ ही, रेलवे के टाइम टेबल में भी बदलाव होगा. आइए जानते हैं 1 नवंबर से क्या कुछ बदलने जा रहा है.

रसोई गैस सिलेंडर का दाम

सबसे पहले तो बात करते हैं रसोई गैस सिलेंडर की। क्योंकि लगातार बढ़ती महंगाई के बीच माना जा रहा है कि, 1 नवंबर से रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बदलाव हो सकता है और LPG गैस सिलेंडर महंगी हो सकती है। ऐसे में नए महीने के साथ ही आपको जेब और ज्यादा ढीली करने के लिए भी तैयार रहना होगा।


यह भी पढ़ें:  यूपी सरकार ने दिवाली में पटाखों पर लगाया प्रतिबंध : केवल ग्रीन पटाखों को मिली अनुमति


 

गैस सिलेंडर की बुकिंग की प्रक्रिया

1 नवंबर से न केवल रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होगा, बल्कि सिलेंडर की डिलीवरी की पूरी प्रक्रिया भी बदल जाएगी। जी हां, अगले महीने से डिलीवरी अब दूसरे ढंग से होगी। इसके लिए गैस बुक हो जाने के बाद ग्राहकों के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। जब डिलीवरी ब्वॉय गैस सिलेंडर लेकर आएगा तो ग्राहकों को यही ओटीपी उसके साथ शेयर करना होगा। इसके बाद ही आपको सिलेंडर की डिलीवरी मिल सकेगी।

बैंकिंग नियमों में होगा ये बदलाव

अब अगले महीने से आपको बैंकों में पैसा जमा करने और निकालने दोनों पर ही चार्ज देना होगा। इसकी पहल बैंक ऑफ बड़ौदा ने की है। लेकिन यह चार्ज तभी देना होगा जब आप निर्धारित सीमा से ज्यादा बार पैसे निकालते या जमा करते हैं। ऐसा करने पर आपको अलग से शुल्क देना होगा। इसके अलावा 1 नवंबर से ग्राहकों को लोन अकाउंट के लिए 150 रुपये चुकाने होंगे।


यह भी पढ़ें:  भारत में धार्मिक आजादी का हाल चिंताजनक: USCIRF


 

SBI देगा यह सुविधा

अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद जरूरी है, क्योंकि 01 नवंबर से देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक नई सुविधा शुरू करने जा रहा है। दरअसल, अब पेंशनर घर बैठे ही वीडियो कॉल के जरिए बैंक में अपना जीवन प्रमाण पत्र यानी लाइफ सर्टिफिकेट जमा करा सकेंगे। बैंक की इस सुविधा से लाखों पेंशनरों को राहत मिलेगी।

Whatsapp हो जाएगा बंद

अगर आप व्हाट्सएप यूज करते हैं और आपके पास एंड्रॉयड 4.0.3 Ice Cream Sandwich, iOS 9, और KaiOS 2.5.0 वाला मोबाइल फोन है तो आपके फोन पर फेसबुक के स्वामित्व वाला यह मैसेजिंग एप सपोर्ट नहीं करेगा। जिन स्मार्टफोन्स पर यह सपोर्ट नहीं करेगा, उनमें Samsung, ZTE, हुवावे, Sony, Alcatel आदि शामिल हैं।


यह भी पढ़ें:  खेल में जीत-हार के जश्न पर राजद्रोह, जिनमें बाल गंगाधर तिलक मामले की तरह उदारता नहीं


 

ट्रेनों के टाइम टेबल में होगा बदलाव

एक नवंबर से ट्रेनों का नया टाइम टेबल लागू किया जाएगा। देशभर में भारतीय रेलवे ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव करेगा। इसके बाद 13 हजार यात्री ट्रेनों और 7 हजार मालगाड़ी के समय बदल जाएंगे। इसके साथ ही करीब 30 राजधानी ट्रेनों का टाइम टेबल भी चेंज होगा।

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…