वैष्णो देवी दर्शन करने पहुंचे सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरी पर क्यों हुआ केस?

द लीडर हिंदी: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी विवादों में हैं। हाल ही में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटरा पहुंचे ओरी पर धार्मिक स्थल पर शराब पीने का आरोप है, जिसके चलते उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

कौन हैं ओरी?

ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी सोशल मीडिया पर एक जाना-पहचाना नाम बन चुके हैं। वे अक्सर जाह्नवी कपूर, सारा अली खान, अनन्या पांडे जैसे स्टारकिड्स के साथ नज़र आते हैं। ओरी की पहचान एक फैशन आइकन, सोशलाइट और सेलिब्रिटी फ्रेंड के तौर पर है। हालांकि वह फिल्म इंडस्ट्री से सीधे तौर पर जुड़े नहीं हैं, लेकिन उनकी मौजूदगी हर बड़े बॉलीवुड इवेंट और पार्टी में रहती है। इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स के साथ ओरी एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बन चुके हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट से बढ़ा विवाद

ओरी ने माता वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान कटरा के एक होटल में शराब पीते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इसके बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और धार्मिक स्थल की मर्यादा भंग करने के आरोप में कार्रवाई की गई।

धार्मिक क्षेत्र में शराब का सेवन, सख्त मना

जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, यह घटना वैष्णो देवी मंदिर के बेस कैंप क्षेत्र की है जहां शराब और मांसाहार सख्त वर्जित है। पुलिस ने ओरी सहित कुल 9 लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने और प्रशासनिक आदेशों के उल्लंघन के तहत मामला दर्ज किया है।

अन्य आरोपियों में एक रूसी नागरिक भी शामिल

पुलिस की ओर से दर्ज FIR में ओरी, दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और एक रूसी नागरिक अनास्तासिला अर्जामास्किना का नाम भी शामिल है.

  • Abhinav Rastogi

    पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

    Related Posts

    सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

    वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

    नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

    महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.