बरेली में आज बनेंगी जाम की समस्या, इन रास्तों का करें इस्तेमाल, शहर में डायवर्ट किये गए रूट

0
26

द लीडर हिंदी : आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली दौरे पर है.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शहर में करीब पांच घंटे रहेंगे. सीएम के कार्यक्रम की वजह से आज शहर में नो एंट्री प्रभावी रहेगी.यातायात की समस्या बन सकती है जिसकी वजह से ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट किया है.सीएम आज (कुतुबखाना) महादेव पुल समेत 328.,43 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा बरेली कॉलेज में जनसभा होगी.इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिया है. जाम से बचने के लिए कई रास्तों को बदला गया है. बता दें अगर रूट डायवर्ट के रास्तों का इस्तेमाल नहीं किया तो भीड़भाड़ के शिकार हो जाएंगे और पुलिस चालान भी काट देगी.

बता दें एसपी ट्रैफिक शिवराज ने बताया कि मुख्यमंत्री के आने व जाने के वक्त संबंधित रास्ते पर कुछ देर के लिए यातायात रोका जाएगा.वही वीआईपी गाड़ियों का मूवमेंट बरेली कॉलेज के पूर्वी गेट से होगा तो कार्यक्रम के दौरान यहां अन्य वाहन नहीं आएंगे. आम लोगों की एंट्री बरेली कॉलेज के पश्चिमी गेट से होगी.उन्हें लाने वाली बसों को चौकी चौराहा व चौपुला तक आने की छूट होगी. गेट से पहले लोगों को उतारकर बसें व भारी वाहन कैंट क्षेत्र में पार्क करा दिए जाएंगे.दोपहर 12 से कार्यक्रम समाप्त होने तक डायवर्जन लागू रहेगा. मिनी बाइपास व सौफुटा रोड पर भी भारी वाहन नहीं जा सकेंगे.इस तरह होगी व्यवस्था.

जाम की समस्या से बचने के लिये रूट डायवर्ट
लखनऊ से बरेली होकर दिल्ली आने जाने वाले भारी वाहन फरीदपुर से होकर बड़ा बाईपास होते हुए दिल्ली जा सकेंगे और दिल्ली से लखनऊ आने जाने वाले वाहन भी इसी रूट से जाएंगे.
वही नैनीताल, पीलीभीत बाईपास रोड से लखनऊ की तरफ जाने वाले भारी भांगड़ा बाईपास से इन्वर्टिस तिराहे होते हुए शाजापुर की ओर जा सकेंगे. रामपुर से लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहन नेशनल हाईवे से बरेली बड़ा बाईपास होते हुए जा सकेंगे.
सेटेलाइट को आने जाने वाले सभी वाहन ट्रांसपोर्ट नगर से संचालित होंगे. इसी के साथ नैनीताल की तरफ से आने वाली भारी वाहन दिल्ली-लखनऊ हाईवे की तरफ से जा सकेंगे.
वही रामपुर से लखनऊ की तरफ से जाने वाले वाहन नेशनल हाइवे से, बरेली बड़ा बाईपास से फरीदपुर बाईपास से जा सकेंगे.
परसाखेड़ा के भारी वाहन झुमका तिराहा से होकर बड़ा वाईपास पर श्यामतगंज, लीचीबाग, सैटेलाइट को आने जाने वाले समस्त भारी वाहनों ट्रांसपोर्टनगर से संचालित होगें.
बिल्वा पुल – नैनीताल की तरफ से आने वाले भारी वाहन बडा बाईपास से लखनऊ की तरफ जा सकेंगे और नैनीताल से आगरा की तरफ वाहन बडा बाईपास से मिलक, रामपुर, शाहबाद होकर जा सकेगे.
विलयधाम- पीलीभीत की ओर से बदायू एवं आगरा की ओर जाने वाले भारी वाहन बडा बाईपास से मिलक, रामपुर, शाहबाद होकर जा सकेंगे.
जीरो प्वाइंट इन्वर्टीज तिराहा – लखनऊ की ओर से मुरादाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहन बडा बाईपास से होकर जाएंगे.
रामगंगा तिराहा – बदायूँ की ओर से आने वाला कोई भी वाहन सुभाषनगर रोड पर बुखारा मोड की तरफ डायवर्ट किया जायेगा.
विलयधाम-पीलीभीत की ओर से बदायूं एवं आगरा की तरफ जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाइपास से मिलक, रामपुर, शाहबाद होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
लखनऊ की ओर से मुरादाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहन बडा बाइपास से होकर जा सकेंगे.
इज्जतनगर स्टेशन तिराहा से भारी वाहन डेलापीर की तरफ नहीं जाएंगे. वे मिनी बाइपास होकर गंतव्य को जा सकेंगे.
रामगंगा तिराहा-बदायूं की ओर से आने वाले वाहनों को बुखारा मोड़ की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
बुखारा मोड़ से भारी वाहन लाल फाटक की तरफ जाएंगे.
मिनी बाइपास से कोई भारी वाहन चौपुला की ओर नहीं आने दिया जाएगा.
विलयधाम से कोई भी भारी वाहन बैरियर-2 की ओर नहीं आने दिया जाएगा.
नवदिया झादा से कोई भारी वाहन डोहरा मोड़ की ओर नहीं जाएगा.
बैरियर-2 से कोई भारी वाहन डेलापीर की ओर नहीं आने दिया जाएगा.
सौ फुटा पूर्वी से कोई भारी वाहन सौ फुटा पश्चिमी की ओर नहीं आने दिया जाएगा.

अस्थायी डायवर्जन यहां होंगे
इज्जतनगर स्टेशन तिराहा, सौ फुटा पूर्वी, ईसाइयों की पुलिया, बियावानी कोठी, सेटेलाइट तिराहा, मिनी बाइपास तिराहा, वीरांगना चौक, नटराज सिनेमा तिराहा.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/today-bareilly-will-get-the-gift-of-mahadev-setu-cm-will-inaugurate-foundation-stone-of-59-projects-worth-rs-187-29-crore-will-be-laid/