बिहार में तेज रफ्तार का कहर, तीर्थ पर गुप्ता धाम जा रहे लोगों की खाई में गिरी पिकअप वैन, चार की मौत, 26 घायल

0
35

द लीडर हिंदी : देश में आए दिन सड़क हादसे के आकड़े बढ़ते जा रहे है. उत्तर प्रदेश हो या फिर पटना बिहार सभी जगह तेज रफ्तार का कहर जारी है. बिहार में भीषण सड़क हादसा हुआ है.रोहतास में सड़क हादसा का शिकार बनी पिकअप वैन खाई में जा गिरी.जिसमें चार लोगों की मौके पर मौत हो गई.जबकि 26 लोक घायल बताए जा रहे है. बता दें सभी लोग तीर्थ पर गुप्ता धाम जा रहे थे. घटना चेनारी थाना अंतर्गत गायघाट के समीप पास की है. बुधवार सुबह पिकअप वैन पर सवार 30 लोग तीर्थ पर गुप्ता धाम जा रहे थे.

लोड ज्यादा होने के कारण गायघाट के पास पिकअप अनियंत्रित हो गई और पलटकर 140 फीट नीचे खाई में जा गिरी. हादसा इतना भीषण था कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 26 लोगों की हालत गंभीर है.सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.वही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. और मामले की छानबीन में जुट गई.

वन विभाग के रेंजर अभय कुमार ने बताया कि भोजपुर जिले के शाहपुर थानाक्षेत्र के विश्वपूरा गांव से 30 लोगों का एक जत्था मंगलवार की शाम गुप्ता धाम दर्शन के लिए पहुंचा था. शाम होने के कारण उन्हें रोक लिया गया था. बुधवार की सुबह 6:00 बजे के बाद उन्हें गुप्ता धाम दर्शन के लिए रवाना किया गया. हादसा के बाद पिकअप वैन लगभग 140 फीट गहरी खाई में गिर गई. इसमें चार लोगों की मौत की बात सामने आ रही है.

मरने वालों की पहचान की जा रही है.वहीं घायलों में भोजपुर जिले के शाहपुर थानाक्षेत्र के विश्वपूरा गाँव के रहने वाले 04 वर्षीय रितेश गौड़ के पुत्र पवन गौड़, विजय कुमार की पत्नी कंचन देवी,संतोष गौड़ के पुत्र रंजन कुमार और रामदेव गौड़ का पुत्र दरोगा गौड़ शामिल हैं. अन्य की पहचान की जा रही है.हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/haryana-floor-test-begins-cm-saini-presents-confidence-motion/