हरियाणा फ्लोर टेस्ट शुरू, सीएम सैनी ने विश्वास प्रस्ताव पेश किया

0
40

द लीडर हिंदी : हरियाणा की सरकार में चुनावी तखता पलट गया है. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सीएम पद से इस्तीफा दिया. कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सैनी हरियाणा के नए मुख्यमंत्री बन गए. विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लग थी. मीटिंग के बाद नायब सैनी को विधायक दल का नेता चुना गया और पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने फूल देकर उन्हें बधाई दी.बता दें नायब सैनी ने कल मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वही मंगलवार को हरियाणा में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में नई सरकार बनी थी. लेकिन आज विधानसभा के एक दिवसीय सत्र में सरकार बहुमत साबित करेगी.

सीएम का दावा है कि उनके पास स्पष्ट बहुमत है. राज्यपाल को 48 विधायकों के समर्थन वाली चिट्ठी सौंपी है. बता दें लोकसभा चुनाव के ठीक पहले मौजूदा सरकार बीजेपी ने हरियाणा में सरकार का चेहरा बदलकर एक बड़ा दाव खेला है. नायब सिंह सैनी हरियाणा के नए और 11वें मुख्यमंत्री बने. सीएम सैनी ने आज राज्य विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया है.जिसमें वह अपना बहुमत साबित करेंगे.इसी दिन विधानसभा के नये स्पीकर का भी चुनाव हो सकता है.

हरियाणा में नए सीएम का फ्लोर टेस्ट शुरू
हरियाणा में नए सीएम नायब सैनी की सरकार का फ्लोर टेस्ट हो रहा है. मुख्यमंत्री सैनी ने जब सदन में विश्वासमत रखा तो जननायक जनता पार्टी (JJP) के सभी 10 विधायक सदन से बाहर चले गए. एक निर्दलीय बलराज कुंडू ने भी कार्यवाही छोड़ दी. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में अपनी सरकार के लिए विश्वास प्रस्ताव पेश किया है.बता दें सीएम नायब सैनी ने विश्वासमत पेश कर दिया है. अब इस पर वोटिंग होगी.

वहीं, नायाब सरकार के फ्लोर टेस्ट के साथ ही आज जेजेपी विधायकों में फूट पड़ सकती है. बताया जा रहा है कि जेजेपी में विधायकों के दो गुट बन चुके हैं. पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के साथ नैना चौटाला, अनूप धानक, अमरजीत ढांडा और रामकरण काला हैं. वहीं, पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली, रामनिवास सुरजाखेड़ा, रामकुमार गौतम, ईश्वर सिंह और जोगीराम सिहाग नाराज बताए जा रहे हैं.हरियाणा फ्लोर टेस्ट में JJP के 5 विधायकों की बगावत देखने को मिली.वही कांग्रेस ने कहा हड़बड़ी में सत्र बुलाया गया.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/today-bareilly-will-get-the-gift-of-mahadev-setu-cm-will-inaugurate-foundation-stone-of-59-projects-worth-rs-187-29-crore-will-be-laid/