कोहली का भारत को दिवाली गिफ्ट, जीत लिया महा मुकाबला, 4 विकेट से पाकिस्तान को हराया

The leader Hindi: मेलबर्न में टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की सबसे बड़ी भिड़ंत का मैदान जीतकर विराट कोहली ने भारत को दिवाली गिफ्ट दिया है. विराट कोहली की शानदार 82 रन की पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया. इससे एक दिन पहले ही भारत में दिवाली का माहौल बन गया. क्रिकेट प्रेमियों ने भारत की रोमांचक मुकाबले में बेहतरीन जीत पर जमकर अतिशबाजी की और जश्न मनाया.

आखिरी ओवर तक दिखा रोमांच

क्रिकेट मैच भारत और पाकिस्तान के बीच हो तो रोमांच का लेवल ही अलग होता है. दिवाली से एक दिन पहले दोनों टीमों में भिड़त हुई तो इसका लेवल और भी ज्यादा बढ़ गया. भारत की शुरुआती बल्लेबाजी उतनी अच्छी नहीं रही, मगर कोहली ने जिस तरह से टीम को संभाला, उसकी हर तरफ तारीफ हो रही है. कोहली और हार्दिक पांड्या के बीच बेहतरीन साझेदारी बनी. इससे मैच में आखिरी ओवर तक रोमांच देखने को मिला. आखिर के ओवरों में कोहली की छक्कों और चौकों की बारिश ने जहां भारतीय फैंस को उछलने पर मजबूर कर दिया. वही अंतिम गेंद पर जब 1 रन जीत के लिए चाहिए था, उस वक्त आर अश्विन के चौके ने दिवाली का धमाका एक दिन पहले ही कर दिया.

मेलबर्न में अब आसमान पूरी तरह से साफ हो चुका है. मेलबर्न के आसमान में सूरज चमक रहा है. धूप बिखर गई है. भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान बारिश होने की आशंका अब न के बराबर है. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की सबसे बड़ी भिड़ंत का मैदान तैयार हो चुका है। आज भारत और पाकिस्तान की टीमें मेलबर्न क्रिकेट ग्रांउड में दोपहर 1.30 बजे खेलने उतरेंगी तो करीब 1 लाख दर्शक स्टेडियम में और लगभग 30 करोड़ लोग TV और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इसका लुत्फ उठाएंगे। मौसम के फ्रंट पर भी राहत की खबर है। कल तक मैच के दौरान बारिश के आसार 90% थे। अब इसकी आशंका घटकर 15% रह गई है। मैच शुरू होते ही अर्शदीप ने पहली ही गेंद पर पाक कप्तान बाबर आज़म को LBW करके वो बदला ले लिया, जो शाहीन आफ़रीदी ने भारतीय कप्तान रोहिश शर्मा को आउट किया था. समाचार लिखे जाने पर पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए दो विकेट के नुक़सान पर 44 रन बना लिए हैं.


विश्व विजेता आस्ट्रेलिया की पहले मैच में न्यूज़ीलैंड के हाथों करारी हार


आज सुबह के मौसम अपडेट के अनुसार मेलबर्न में बादल छाए हुए थे, लेकिन अब वे छंट रहे हैं। बारिश की आशंका भी कम है।ऑस्ट्रेलिया के MCG स्टेडियम में 37 साल बाद भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा। आखिरी बार 1985 में बेंसन एंड हेजेस विश्व चैंपियनशिप में दोनों टीमें खेली थीं। वह सुनील गावस्कर का भारत के कप्तान के तौर पर आखिरी मैच था। इसके बाद इन दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर कभी मुकाबला नहीं देखने को मिला।

MCG पर पिछले 5 मुकाबलों में टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीती है। इन पांच मुकाबलों में सबसे बड़ा स्कोर 175 रन रहा है जो ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।पहली पारी में औसत स्कोर 145 रन है। दूसरी पारी का औसत स्कोर 140 रन है। भारत ने इस मैदान पर एक पारी में सबसे अधिक 184 रन का रिकॉर्ड बना रखा है। पाक का इस मैदान औसत स्कोर 125 रन है। यहां की पिच तेज गेंदबाजों को मदद करती है। इस पिच पर 59 विकेट पेसर्स ले चुके हैं।

दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में अभी तक 6 बार आमने-सामने हुई हैं। भारत ने पांच बार बाजी मारी है वहीं पाकिस्तान को एक मुकाबले में जीत नसीब हुई है। भारतीय क्रिकेट टीम को पिछले साल विराट कोहली की कप्तानी में UAE में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली थी।

टी-20 फॉर्मेट में ओवरऑल दोनों टीमों की बीच 11 मुकाबले खेले गए हैं। 7 मैच में भारत को जीत मिली है। 3 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं। 1 मैच टाई रहा है। इसमें भारत ने बॉल आउट में जीत हासिल की थी।टी-20 इंटरनेशल क्रिकेट में भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया में शानदार रिकॉर्ड रहा है। टीम इंडिया ने वहां 12 मैच खेले हैं। इसमें 7 में जीत मिली है और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच बेनतीजा रहा है। भारत ने ये सभी 12 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेले हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का हाइवोल्टेज मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 से खेला जाएगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी दोपहर 1:00 बजे होगा। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार पर देख सकते हैं।एक तरफ आज छोटी दिवाली भी है तो क्रिकेट प्रेमी और ज्यादा उत्साहित हैं। सभी की नज़रे मैच पर टिकी हुई हैं। अगर टीम इंडिया जीत जाती है तो आज के ही दिन हर जगह शानदार आतिशबाजी देखने को मिल सकती है। इसी के साथ त्योहार की खुशी दोगुनी हो जायेगी।

 

ये भी पढ़े:

भारत- पाकिस्तान मैच पर मंडरा रहे काले बादल, तो वहीं पूरा देश महा मुकाबला देखने को उत्साहित


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…