कोरोना के बीच अब ‘जीका वायरस’ का खतरा, अलर्ट पर दिल्ली-मुंबई समेत कई शहर

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में कोरोना के बीच एक और वायरस ने चिंता बढ़ा दी है. इस वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केरल में अलर्ट की स्थिति बन गई है. आनन-फानन में दिल्ली से विशेषज्ञों के दल को रवाना करना पड़ा है. अभी तक केरल में इस वायरस की चपेट में करीब 18 लोग आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें- देश में पिछले 24 घंटे में मिले 40 हजार से कम नए केस, 724 ने तोड़ा दम

अलर्ट पर दिल्ली-मुंबई समेत कई शहर

केरल के दौरे पर गई दिल्ली एम्स की टीम के जीका वायरस को लेकर देश के दूसरे राज्यों को भी सावधान किया है. इस चेतावनी के बाद राजधानी दिल्ली और मुंबई समेत देश के कई बड़े शहरों को अलर्ट पर कर दिया गया है. केरल के पड़ोसी राज्यों को भी इसे लेकर अलर्ट किया गया है.

जीका वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी

मच्छरों के काटने से होने वाली इस बीमारी के पहले मामले की पुष्टि केरल में गुरुवार को हुई थी. लेकिन 48 घंटों के भीतर ही वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज हुई है. जिसने राज्य के साथ-साथ केंद्र सरकार की चिंता भी बढ़ा दी है.

यह भी पढ़ें- क्या 83 प्रतिशत हिंदू बनेंगे दो बच्चा नीति का शिकार, या फिर कुछ और!

जीका का पहला मामला 24 साल की गर्भवती महिला में सामने आया था लेकिन शुक्रवार को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने 13 और मामलों की पुष्टि की है. मतलब ये कि 48 घंटे के भीतर ही जीका वायरस से पीड़ित 14 मरीजों की पहचान हो चुकी है.

कोरोना के कारण कई राज्यों में चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था

कोरोना की वजह से राज्यों की स्वास्थ्य व्यवस्था पहले ही चरमराई हुई है. ऐसे में जीका के मामलों का बढ़ना केरल सरकार के लिए मुसीबत बन सकता है. हालांकि राहत की बात ये है कि जीका, कोरोना की तरह जानलेवा नहीं है.

यह भी पढ़ें- उन्नाव की ये तस्वीर न सिर्फ दम तोड़ चुकी पत्रकारिता का नमूना है, बल्कि भविष्य भी!

जीका वायरस के लक्ष्ण 

  • जीका वायरस मच्छर के काटने से फैलने वाली बीमारी है. इसके लक्ष्ण चिकनगुनिया की तरह ही होते हैं.
  • ये वायरस एडीज मच्छर के काटने से फैलता है.
  • गर्भावस्था में महिलाएं इससे ज्यादा संक्रमित हो सकती हैं.
  • बुखार और शरीर पर लाल चकत्ते होना, दानें और आंखों का लाल होना.
  • मांसपेशियों और जोड़ों और सिर में दर्द होना. इससे संक्रमित अधिकांश लोगों में लक्ष्ण विकसित नहीं होते.

यह भी पढ़ें- #eid2021 : जिलहिज्जा का चांद मुबारक, उलमा का ऐलान-21 जुलाई को होगी बकरीद

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

दुनिया में कोरोना एक नए वेरिएंट एक्सईसी के साथ वापस लौट आया, लक्षणों के बारे में जानें

द लीडर हिंदी: कोरोना महामारी के चार साल से ज्यादा का समय बीत गया है.भारत में कोविड-19 का पहला मामला 30 जनवरी 2020 को केरल के त्रिशूर में सामने आया…