द लीडर। देश में जहां नवरात्रि की धूम है. इन दिनों सभी लोग नवरात्रि की खास मौके पर गरबा कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. लेकिन इंदौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें साजिद नाम का एक शख्स आपबीती सुना रहा है. वह अपने परिवार और अपने भतीजे पर आई मुश्किलों का जिक्र करते हुए मदद की गुहार लगा रहा है. साजिद के भतीजे को उस समय पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया, जब वो कॉलेज की गरबा पार्टी में हिस्सा ले रहा था. आरोप विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोगों पर है. साजिद का भतीजा ही नहीं, तीन अन्य लड़कों को भी पकड़ा गया है. एसडीएम कोर्ट के आदेश पर इन्हें जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: यूपी के मदरसों में अब मैथ्स और साइंस समेत सात विषय पढ़ना होगा अनिवार्य
सुनिए वीडियो में क्या कह रहा है साजिद ?
“मेरा नाम साजिद शाह है. मैं इंदौर ग्रीन पार्क में रहता हूं. मेरे भतीजे के साथ एक घटना हुई है. वह ऑक्सफोर्ड कॉलेज में पढ़ता है. उसके कॉलेज की ओर से गरबा का आयोजन रखा गया था. उसमें हमारे भतीजे ने भी हिस्सा लिया. वहां पर कुछ गैर सामाजिक लोग पहुंचे. उन्होंने बच्चे को पकड़कर बंद करवा दिया. ये कहकर कि ये लोग लव जिहाद कर रहे थे. क्या भारत का संविधान ये इजाजत भी नहीं देता कि कॉलेज के किसी कार्यक्रम में एक मुस्लिम बच्चा हिस्सा ले सके?”
Sajid Shah, uncle of one of the accused who was booked by @SP_Indore_west last night for participating in Garbha Nights, has released a video saying, "My nephew had gone to participate in an event organised by his college. Can't a Muslim student participate his College's event?" pic.twitter.com/GqMHyF61go
— काश/if Kakvi (@KashifKakvi) October 11, 2021
यह भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट ब्लास्ट से जुड़े गिरफ्तार पाकिस्तानी आतंकी के तार, जानिए मोहम्मद अशरफ ने पूछताछ में क्या-क्या किए खुलासें ?
लव जिहाद का आरोप लगाकर पकड़ा गया
इंदौर के ऑक्सफोर्ड कॉलेज की घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें कुछ लोग प्रोग्राम में घुसकर लोगों को पकड़ रहे हैं. कुछ लोगों को हाथ पकड़कर बाहर लाया जा रहा है.
A video of the event has surfaced in which men of Hindu outfits have almost kidnapped Muslim youths from inside College.
But, the organiser Mr. Tiwari said that they have captured them from outside college premises.
It's matter of utter shame that College didn't come to rescue. pic.twitter.com/chZFGcLcGp
— काश/if Kakvi (@KashifKakvi) October 11, 2021
इसके बाद, एक दूसरे वीडियो में साजिद तफ्सील से बताते हैं कि, उनके भतीजे अदनान के साथ क्या हुआ था. वीडियो में वो कहते हैं कि, उनका भतीजा ग्रेजुएशन सेकेंड ईयर का स्टूडेंट है. उसको बाकायदा कॉलेज की तरफ से गरबा कार्यक्रम का इनविटेशन दिया गया था. उसके पास आईकार्ड भी था.
यह भी पढ़ें: गुजरात और कर्नाटक में मुस्लिम छात्रों पर हमलें, मानवाधिकार को लेकर पीएम मोदी ने क्या कहा
साजिद आरोप लगाते हैं कि, कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कुछ लोग आते हैं और मुस्लिम बच्चों को छांटकर लव जिहाद का हल्ला मचा कर पुलिस के हवाले कर देते हैं. साजिद ये भी दावा कर रहे हैं कि, जब वो पुलिस स्टेशन पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि, बच्चों की कोई गलती नहीं है और कार्रवाई आयोजकों पर होगी. लेकिन सुबह एसडीएम कोर्ट से अदनान समेत दूसरे बच्चों को जेल भेज दिया जाता है.
Today, all 4 youths present before SDM Parag Jain's Court who issued jail warrant & they were sent to Indore Central Jail.
"Indore DM sb ka Adesh hai ke larko ko jail bhejo" SDM told brother of accused Qadir. While Organiser is out.
The kin alleged they are clueless about it. pic.twitter.com/M5FRU7UNJV
— काश/if Kakvi (@KashifKakvi) October 11, 2021
गरबा इवेंट में क्या हुआ था ?
बता दें कि, देशभर में नवरात्रि धूमधाम से मनाई जा रही है. नवरात्रि के दौरान देश भर में गरबा इवेंट्स होते हैं. इस बार भी हुए. लेकिन कुछ जगहों पर पहले से ही अलग माहौल बनने लगा. मध्य प्रदेश के इंदौर में कुछ दिन पहले ऐसे पोस्टर नजर आए थे, जिनमें लिखा था कि, गैर हिंदू गरबा स्थल पर प्रवेश नहीं कर सकते. बताया जा रहा है कि, इंदौर के ऑक्सफोर्ड कॉलेज में गरबा और गैर-हिंदुओं की एंट्री को लेकर हंगामा हुआ. इस इवेंट में बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे और कार्यक्रम में शामिल चार गैर-हिंदू लड़कों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. इनके नाम हबीब, वाजिद, शाहिद और अदनान हैं. इन पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई. आईपीसी की धारा 188 के तहत किसी पब्लिक सर्वेंट के ऑर्डर का जानबूझकर उल्लंघन करने पर जेल या जुर्माने की सजा हो सकती है.
यह भी पढ़ें: उमा भारती का महबूबा मुफ्ती पर कटाक्ष, कहा- जिस देश ने CM बनाया और उनके पिता को गृहमंत्री बना दिया उस महिला का ऐसा बयान…
एक खबर के मुताबिक, गरबा में बजरंग दल के अलावा विश्व हिंदू परिषद के लोग भी पहुंचे थे. इन्होंने गैर हिंदुओं की मौजूदगी पर आपत्ति जताते हुए कार्यक्रम रुकवा दिया. हंगामे की सूचना पर ASP, CSP सहित आसपास के थानों से पुलिस मौके पर पहुंची. हिंदूवादी संगठन के लोग कार्यक्रम संचालक पर लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग पर अड़ गए. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रशासन का ये भी कहना है कि, गरबे में कोविड गाइडलाइंस का भी उल्लंघन हुआ. इस मामले में कॉलेज संचालक पर केस दर्ज किया गया है.
बच्चों के नाम पर परमिशन लेने का आरोप
कार्यक्रम के आयोजकों पर ये भी आरोप है कि, उन्होंने बच्चों का कार्यक्रम करवाने की परमिशन लेकर युवाओं का प्रोग्राम कराया था. असल में आयोजक अक्षांशु तिवारी के इस कॉलेज के अलावा दो स्कूल और भी हैं. स्कूली बच्चों के नाम पर उसने परमिशन ली थी. ऑक्सफोर्ड कॉलेज के प्रोग्राम में 800 बच्चों के शामिल होने की परमीशन मिली थी. एसडीएम पराग जैन ने सिर्फ रात 9 बजे तक प्रोग्राम की इजाज़त दी थी. इसके बावजूद लिमिट से ज्यादा लोग जमा हुए और तय वक्त के बाद भी गरबा जारी रखा गया. आरोप है कि, अक्षांशु तिवारी ने बच्चों के नाम पर 5 हजार से ज्यादा युवाओं को इकट्ठा कर लिया था.
क्या कहना है बजरंग दल का ?
इस मामले में बजरंग दल के जिला प्रमुख तनु शर्मा ने बताया कि, सूचना मिली थी कि बिना परमिशन के गरबा का आयोजन रखा गया है. जब हम वहां पहुंचे तो 800 की परमिशन थी, लेकिन मौके पर 5 हजार युवक-युवतियां जुटे थे. कुछ गैर-हिंदू लड़के भी हिंदू लड़कियों के साथ गरबा करते पाए गए. चार लड़कों को तो हमने खुद पकड़कर पुलिस को सौंपा.
यह भी पढ़ें: लंबे इंतजार के बाद राहत भरी खबर : अब 2 से 18 साल तक के बच्चों को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन
वहीं, एसडीएम पराग जैन ने कहा कि, परमिशन से ज्यादा लोगों को कार्यक्रम में बुलाने पर हमने कार्रवाई की है. बाकी अभी जांच चल रही है. बता दें कि, मंगलवार 12 अक्टूबर को धारा 188 के तहत गिरफ्तार आयोजक को जमानत मिल गई. इंदौर के एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे के मुताबिक बाद में कस्टडी में लिए गए चारों युवकों को भी एसडीएम कोर्ट से जमानत दे दी गई है.
रतलाम में भी लगे एंट्री बैन के पोस्टर
गरबा में गैर हिंदुओं के प्रवेश को लेकर चेतावनी देते हुए पोस्टर इंदौर में ही नहीं, रतलाम में भी लगाए गए. कथित तौर पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने 11 अक्टूबर को दुर्गा पूजा पंडाल में ये पोस्टर लगाए.
Madhya Pradesh: Posters barring entry of non-Hindus in Durga puja pandals put up in Ratlam allegedly by Vishva Hindu Parishad
We came to know about these posters from the media. Till now no one has complained about it: Gaurav Tiwari, Ratlam SP (11.10) pic.twitter.com/aIODK4LZpB
— ANI (@ANI) October 12, 2021
रतलाम के एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि, उन्हें इस तरह के पोस्टरों के बारे में मीडिया से पता चला है लेकिन अभी तक किसी की कंप्लेंट नहीं मिली है.
गरबा के नाम पर लव जेहाद का आरोप
बता दें कि, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आयोजकों पर गरबा के नाम पर लव जेहाद का आरोप लगाया. बजरंग दल के इंदौर जिला प्रमुख तनु शर्मा ने आरोप लगाया कि, गरबे में कई ऐसे युवकों को भी एंट्री दी गई थी, जो दूसरे धर्मों के थे. उन्होंने कहा कि, हिंदू संगठन ऐसे आयोजनों का विरोध करेंगे। शर्मा ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है.
यह भी पढ़ें: Durga Puja: देशभर में दुर्गा पूजा की धूम, कोलकाता में मुस्लिम समुदाय ने दुर्गा पूजा के आयोजन में हिंदू परिवारों के साथ मिलकर बंटाया हाथ