गुजरात और कर्नाटक में मुस्लिम छात्रों पर हमले, मानवाधिकार को लेकर पीएम मोदी ने क्या कहा

0
769
Attack on Muslim Students
कर्नाटक हमले में घायल छात्र. फोटो साभार मखतूब मीडिया वेब.

द लीडर : गुजरात के अहमदाबाद जिले के पाल्दी में मदरसे के दो छात्रों को भीड़ ने निशाना बनाया है. इसमें उमर और खिजर गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छात्रों पर हिंदूवादी लोगों की भीड़ ने उस वक्त हमला कर दिया, जब वे पढ़ाई करके लौट रहे थे. हमले के वक्त दोनों कुर्ता-पायजामा पहने थे और सिर पर टोपी लगा रखी थी. आरोप है कि भीड़ ने उन्हें ड्रेस की वजह से निशाना बनाया है. घायल छात्र उमर के पिता ने इस आरोप को दोहराया है. (Attack on Muslim Students)

अहमदाबाद पुलिस ने इस मामले में केस पंजीकृत कर लिया है. और आरोपियों को अतिशीघ्र गिरफ्तार किए जाने की बात कही है. वहीं मंगलवार को ही कर्नाटक के बगलकोर्ट के इल्कल इलाके में टोपी लगाकर कोचिंग पढ़ने पहुंचे मुस्लिम छात्रों को बेरहमी से पीटे जाने का एक और मामला सामने आया है. इसमें दो छात्रों की हालत गंभीर बनी है. इन दोनों घटनाओं को लेकर मुस्लिम समाज के बीच रोष है.

 

आपको बता दें कि दो रोज पहले ही मध्यप्रदेश के इंदौर में एक मुस्लिम परिवार पर भीड़ ने हमला कर दिया था. आरोप है कि इससे पहले उन्हें गांव छोड़ने की धमकी दी गई थी. इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए थे. पुलिस ने सामान्य विवाद बताते हुए कार्रवाई का भरोसा दिया था. (Attack on Muslim Students)


इसे भी पढ़ें –किसानों की अंतिम अरदास में लखीमपुर जा रहे जयंत सिंह को बरेली एयरपोर्ट पर रोका, प्रियंका पहुंचीं


 

इंदौर और मध्यप्रदेश में भीड़ हिंसा की घटनाओं के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (National Human Rights Commission यानी NHRC)का 28वां स्थापना दिवस मनाया गया. इसे संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, मानवाधिकार के मुद्​दो पर सैलेक्टिव रैवया अपनाया जा रहा है. कुछ लोग तो मानवाधिकारों के नाम पर देश की छवि खराब करने का काम कर रहे हैं.

इस मौके पर आयोग के अध्यक्ष और सुप्रीमकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस अरुण मिश्रा ने गृहमंत्री अमित शाह की जमकर तारीफ की. गृहमंत्री का स्वागत करते हुए जस्टिस मिश्रा ने कहा कि, मैं गर्व महसूस कर रहा हूं. उनकी कोशिशों से ही जम्मू-कश्मीर में एक नए दौर की शुरुआत हुई है.

जस्टिस मिश्रा की इस तारीफ पर सुप्रीमकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने निशाना साधा है. भूषण ने कहा-NHRC के अध्यक्ष अरुण मिश्रा का व्यवहार शर्मनाक है. सुप्रीमकोर्ट के जज रहते हुए, प्रधानमंत्री की बहुमुखी प्रतिभा की प्रशंसा के बाद अब ये निचला स्तर है. हम उनसे मानवाधिकारों की रक्षा की उम्मीद कैसे कर सकते हैं. (Attack on Muslim Students)

यूपी में समाजवादी विजय यात्रा पर निकले अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी ने 2022 के विधानसभा चुनाव का औपचारिक रूप से बिगुल फूंक दिया है. कानपुर के जाजमऊ गंगा पुल से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी विजय रथ यात्रा की शुरुआत की है. नोटबंदी के समय कानपुर देहात के झींझक में जन्में खजांची नाथ ने विजय रथ यात्रा को झंडा दिखाकर रवाना किया है.

अखिलेश की विजय यात्रा में सपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी है. अखिलेश ये यात्रा लेकर प्रदेश का दौरा करेंगे. लखीमपुर हिंसा में मारे गए किसानों के प्रति अखिलेश ने हमदर्दी जताते हुए कहा कि किसानों के साथ कानून व्यवस्था को भी कुचला गया है.

राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने अकील कुरैशी

जस्टिस अकील कुरैशी राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनाए गए हैं. मंगलवार को एक समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने उन्हें मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ दिलाई है. इससे पहले वह त्रिपुरा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रहे हैं. मूलरूप से गुजरात में जन्में अकील कुरैशी ने अपने करियर की शुरुआत गुजरात न्यायालय से बतौर वकील की थी. साल 2004 में वह गुजरात हाईकोर्ट में एडिशनल जज नियुक्त हुए थे.

शाहरूख खान के बचाव में उतर रहे लोग

बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरूख खान के पक्ष में फिल्मी जगत से लेकर दूसरे क्षेत्रों की तमाम बड़ी हस्तियां उतर रही हैं. और उनके मानवीय पक्ष की सराहना कर रही हैं. शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को हाल ही में एनसीबी ने ड्रग्स के आरोप में एक क्रूज से गिरफ्तार किया था. आर्यन एनसीबी की कस्टडी में हैं. लेखक दारूब फारूखी से लेकर जफर सरेशवाला ने लिखा है-स्टे स्ट्रांग शाहरूख. (Attack on Muslim Students)

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here