उमा भारती का महबूबा मुफ्ती पर कटाक्ष, कहा- जिस देश ने CM बनाया और उनके पिता को गृहमंत्री बना दिया उस महिला का ऐसा बयान…

0
211

द लीडर। बॉलीवुड अभिनेता शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस में नाम आने के बाद से देश की कई बड़ी हस्तियों ने इस मामले में अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी। जिसमें फिल्मी सितारों के अलावा देश के मशहूर राजनेता भी शामिल हैं। वहीं पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी आर्यन खान के ड्रग्स केस को लेकर पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस मामले पर किसी का नाम लिए बिना केंद्रीय एजेंसी पर सवाल खड़े किए हैं। वहीं महबूबा मुफ्ती की प्रतिक्रिया पर उमा भारती ने निशाना साधा है। और कहा कि, जिस देश ने उनको मुख्यमंत्री तक बना दिया और उनके पिता को गृहमंत्री बना दिया उस महिला का ऐसा बयान देश के साथ कृतघ्नता और विश्वासघात के दायरे में आता हैं।


यह भी पढ़ें: लंबे इंतजार के बाद राहत भरी खबर : अब 2 से 18 साल तक के बच्चों को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन


 

बता दें कि, महबूबा मुफ्ती के अनुसार, केंद्रीय मंत्री के बेटे पर चार किसानों की हत्या के आरोप में एक उदाहरण बनाने के बजाय, केंद्रीय एजेंसियों ने 23 साल के एक लड़के को सिर्फ इसलिए गिरफ्तार किया है, क्योंकि उसका सरनेम ‘खान’ है। यह बात उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कही है। महबूबा मुफ्ती ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर केंद्रीय एजेंसी पर सवाल खड़े करते हुए लिखा कि, चार किसानों की हत्या के आरोपी केंद्रीय मंत्री के बेटे पर कार्रवाई कर उदाहरण बनाने के बजाय, केंद्रीय एजेंसियां ​​23 साल की उम्र के एक लड़के पर सिर्फ इसलिए कार्रवाई कर रही हैं क्योंकि उसका सरनेम खान है।

महबूबा मुफ्ती ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि, न्याय का मखौल है कि, बीजेपी के कोर वोट बैंक की दुखदायी इच्छाओं को पूरा करने के लिए मुसलमानों को निशाना बनाया जाता है। सोशल मीडिया पर महबूबा मुफ्ती का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। बहुत से लोग उनके इस ट्वीट को शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान से जोड़कर देख रहे हैं। साथ ही उनके ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। वहीं महबूबा के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता उमा भारती ने ट्वीट किया और लिखा कि…


यह भी पढ़ें:  Durga Puja: देशभर में दुर्गा पूजा की धूम, कोलकाता में मुस्लिम समुदाय ने दुर्गा पूजा के आयोजन में हिंदू परिवारों के साथ मिलकर बंटाया हाथ


 

सारे देश को महबूबा की निंदा करनी चाहिए

महबूबा मुफ्ती का ये बयान की शाहरूख खान के बेटे आर्यन की ड्रग केस में गिरफ्तारी खान होने के कारण हुई हैं, बेहद जहरीला हैं एवं निंदनीय है तथा राष्ट्रविरोधी है। सारे देश को महबूबा की निंदा करनी चाहिए।

जिस देश ने उनको मुख्यमंत्री तक बना दिया और उनके पिता को गृहमंत्री बना दिया उस महिला का ऐसा बयान देश के साथ कृतघ्नता और विश्वासघात के दायरे में आता हैं।

महबूबा को ये ध्यान में रखना होगा की भारत का कानून, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान एवं केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को एक समान देखता हैं। महबूबा को अपनी सोच में सुधार करना चाहिए।


यह भी पढ़ें: किसानों की अंतिम अरदास में लखीमपुर जा रहे जयंत सिंह को बरेली एयरपोर्ट पर रोका, प्रियंका पहुंची


 

शाहरुख और गौरी बेहद परेशान

बता दें कि, बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की ड्रग मामले में गिरफ्तारी के बाद से ही शाहरुख और गौरी बेहद परेशान हैं। जेल में दिन काट रहे बेटे के दर्द को देखकर दोनों ही असहाय महसूस कर रहे हैं। तमाम कानूनी प्रयासों के बाद भी बेटे आर्यन खान के जेल से बाहर न आने के बाद शाहरुख खान और गौरी बेहद परेशान हैं। वह बाहर से तो स्ट्रॉन्ग दिख रहे हैं, लेकिन अंदर से पूरी तरह टूट चुके हैं। जिसके कारण शाहरुख और गौरी को न के बराबर ही नींद आ रही है। हाल में ही गौरी खान के जन्मदिन पर उन्हें कोर्ट के बाहर नम आंखों के साथ देखा गया था। गौरी को उम्मीद थी कि, उनके बेटे को बेल मिल जाएगी। लेकिन इसके विपरीत कोर्ट ने आर्यन को जेल की हवा खाने के लिए भेज दिया। यहां तक की आर्यन खान भी कोर्ट के फैसले के बाद भावुक दिखे थे। वह एनसीबी दफ्तर में अपने पिता शाहरुख खान से बात करते हुए फूट फूटकर रोने लगे।

मेरी जासूसी की जा रही है…

क्रूज श‍िप ड्रग्स मामले की जांच कर रहे मुंबई NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और डीडी जी मुथा जैन ने डीजीपी से मुलाकात करके उन पर नजर रखे जाने की शिकायत की है. नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB)के सूत्रों के मुताबिक, जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे की जासूसी की जा रही है. कुछ लोगों ने ओशिवारा कब्रिस्तान में उनके आने जाने का CCTV फुटेज निकलवाया है जिसकी जानकारी मिलने पर महाराष्ट्र पुलिस डीजीपी से शिकायत की गई है. ओशिवारा कब्रिस्तान में समीर वानखेड़े की मां की कब्र है जहां वो रोज नमस्कार करने जाते हैं. समीर वानखेड़े ने इस पर ये कहकर ज्यादा बोलने से इनकार कर दिया कि मामला बहुत गंभीर है और वे इस बारे में कमेंट नहीं कर सकते.


यह भी पढ़ें:  बरेली : डेलापीर पर पूजा कर रही महिला को कार ने टक्कर मारी-मौत, सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here