कुछ देर बाद ही दबोच लिए गए ख़ाकी पर हमला करके भागने वाले बदमाश

0
172

द लीडर हिन्दी: यूपी के जिला बरेली में पुलिस ने ख़ुद हुए दुस्साहसिक हमले का जवाब देने में देर नहीं लगाई। चौकी नकटिया में सिपाही विशाल शर्मा को गोली मारकर भाग रहे दोनों बदमाशों को ठिरिया मार्ग पर चेकिंग के दौरान रोकने का प्रयास हुआ तो उन्होंने बाइक दौड़ा दी। पालपुर-कमालपुर होते हुए फ़रीदपुर मार्ग से क्यारा गांव की तरफ भागे।

पुलिस समझ गई कि वायरलैस पर जिन युवकों के बारे में जानकारी दी जा रही है कि सिपाही को गोली मारकर भागे हैं, वो यही हैं। लिहाजा उनका पीछा किया। क्यारा मार्ग पर रात के अंधेरे में पुलिस से बदमाशों की मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ़ से गोलियां चलीं एक सिपाही आमिर घायल हुआ। जवाब में पुलिस ने भी गोली मारने के बाद यशपाल और विकास को दबोच लिया। इनमें नकटिया चौकी के सिपाही पर गोली यशपाल ने चलाई थी।

दोनों को इलाज के लिए सीएचसी क्यारा ले जाया गया। अब पुलिस उनका आपराधिक रिकॉर्ड भी तलाश रही है। फिलहाल पुलिस ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक़ यशपाल नशे की हालत में चौकी में घुस गया था। जब उसे सिपाही विशाल शर्मा ने टोका तो तमंचा निकालकर फायर कर दिया। सिपाही का भाग्य था कि गोली उसे लगने के बाद पहले लोहे की अलमारी से टकराई और फिर उसकी पीठ को छूती हुई निकल गई. इतने पर ही नकटिया का बाज़ार दहशत के सबब बंद हो गया.

पहले एसपी क्राइम मुकेश कुमार, फिर एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया और बाद में आईजी बरेली डा.राकेश सिंह और एडीजी राजकुमार भी मौक़ा मुआयना के लिए रात में ही नकटिया चौकी पहुंच गए थे। यह चौकी शाहजहांपुर हाईवे पर बरेली मुख्यालय से क़रीब 6-7 किमी. के फ़ासले पर है। एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने बताया कि शराब के नशे में यशपाल नाम का बदमाश शुक्रवार रात नकटिया चौकी में घुसा था। उसने चौकी में काम कर रहे विशाल शर्मा ने चौकी ईचार्ज के बारे में पूछा।

नहीं बताने पर यशपाल ने फायर कर दिया था। गोली अलमारी में टकराने के बाद सिपाही विशाल यादव के पीट को रगड़ते हुए निकल गई। जिसमें वह घायल हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चेकिंग के दौरान यशपाल और विकास को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार। मुठभेड़ में सिपाही आमिर घायल हो गया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
कुछ देर तक घटना के बारे में नहीं पाए समझ: यशपाल ने अचानक चौकी में घुसकर फायर किया था। घटना एक दम हुई थी। कुछ देर चौकी में मौजूद लोग घटना के बारे में समझ नहीं पाए। घटना की जानकारी होने पर पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में वायरलैस पर घटना प्रसारित की जाने लगी। घटना के बाद पुलिस टीम सक्रिय हो गई और बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।