जंग के बीच संयुक्त राष्ट्र पर आलोचनाओं का दिखा असर : यूक्रेन को देगा 2 करोड़ डॉलर

0
293

द लीडर | संयुक्त राष्ट्र ने रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद युद्ध प्रभावित देश में विश्व निकाय के मानवीय अभियानों को तेज करने के लिए दो करोड़ डॉलर की मदद तत्काल देने की घोषणा की. गौरतलब है कि जब से यूक्रेन और रूस के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है, तब से ही सयुंक्त राष्ट्र के ऊपर काफी सवाल खड़े किये जा रहे थे. बीते साल अफ़ग़ानिस्तान को तालिबान ने कब्ज़े में ले लिया था, जिस पर भी सयुंक्त राष्ट्र की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई.

इसके बाद रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने के एक दिन बाद सयुंक्त राष्ट्र ने युक्रेन को 2 करोड़ डॉलर की आर्थिक सहायता करने का फैसला किया है. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने गुरुवार को इस संबंध में घोषणा करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र और उसके मानवतावादी सहयोगी ‘‘जरूरत के वक्त में यूक्रेन में लोगों के सहयोग के लिए मौजूद रहने को प्रतिबद्ध हैं. यह बात मायने नहीं रखती कि वे कौन हैं और कहां हैं’’


यह भी पढ़े –महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक मुंबई के अस्पताल में भर्ती, 2 दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी


मरने वालों की संख्या बढ़ रही है

उन्होंने कहा,‘‘मरने वालों की संख्या बढ़ रही है, हम भय का, यूक्रेन के हर कोने में पीड़ा और आतंक का मंजर देख रहे हैं. जनता, निर्दोष जनता हमेशा भारी कीमत चुकाती है’’ संयुक्त राष्ट्र के मानवीय अभियानों के प्रमुख मार्टिन ग्रिफिथ्स ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के केंद्रीय आपातकालीन प्रतिक्रिया कोष से दो करोड़ डॉलर पूर्वी दोनेत्स्क और लुहान्स्क और देश के अन्य क्षेत्रों में आपात अभियानों को मदद पहुंचाएंगे और ‘‘संघर्ष से प्रभावित लोगों को स्वास्थ्य देखभाल, आश्रय, भोजन, पानी आदि मुहैया कराने में भी इससे मदद मिलेगी’’

यूक्रेन में 137 लोगों की मौत

बता दें, यूक्रेन और रूस के युद्ध का आज दूसरा दिन है. अब तक यूक्रेन के 137 लोग मिसाइल और बम धमाकों में मारे गए हैं. रूस के भी कई विमान ध्वस्त हुए हैं.  युद्ध के दौरान यूक्रेन ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि उसने रूस के 800 सैनिकों, 7 विमान, 6 हेलीकॉप्टर और 130 बख्तरबंद गाड़ियों को तबाह कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ रूस भी यूक्रेन के 83 सैन्य ठिकाने तबाह करने का दावा कर रहा है.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here