महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक मुंबई के अस्पताल में भर्ती, 2 दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी

0
267

द लीडर | महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक को मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक यह पता नहीं चला कि किस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। मलिक को पिछले दिनों दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 3 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजा गया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में बुधवार को नवाब मलिक को गिरफ्तार किया था।


यह भी पढ़े –कांग्रेस विधायक अमीन खान ने गहलोत सरकार पर पर लगाया मुसलमान समुदाय की उपेक्षा का आरोप, कही ये बात ?


2 दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 23 फरवरी को नवाब मलिक को दाऊद इब्राहिम के करीबी से संपत्ति खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके अलावा नवाब मलिक पर दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग केस का भी आरोप है। ईडी के टीम ने 23 फरवरी को सुबह सात बजे नवाब मलिक के घर पर छापेमारी की थी। उसी वक्त नवाब मलिक को ईडी अपने साथ ले गई है। करीब छह घंटे पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई और कोर्ट में पेश किया गया था। जिसके बाद उन्हें 3 मार्च तक हिरासत में भेज दिया गया है।

नवाब मालिक क्यों हैं चर्चा में ?

मलिक पिछले कुछ महीनों से चर्चा में हैं, जब से उन्होंने एंटी ड्रग्स एजेंसी एनसीबी के मुंबई क्षेत्र के पूर्व निदेशक समीर वानखेड़े के खिलाफ निजी और सेवा से जुड़े आरोप लगाए थे। मलिक के दामाद समीर खान को गत वर्ष मादक पदार्थ के एक मामले के एक मामले में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, संपत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त और हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी की थी और एक नया मामला दर्ज किया था, जिसके बाद मलिक को गिरफ्तार किया गया।

मंत्रिमंडल से नवाब मलिक को हटाने की मांग

नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद से बीजेपी उन्हें मंत्रिमंडल से हटाने की मांग कर रही है, लेकिन शिवसेना ने इससे इनकार कर दिया है। महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार है।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here