कांग्रेस विधायक अमीन खान ने गहलोत सरकार पर पर लगाया मुसलमान समुदाय की उपेक्षा का आरोप, कही ये बात ?

0
290

द लीडर। उत्तर प्रदेश में चुनाव चल रहे हैं. और नेता एक-दूसरे पर हमला बोल रहे है. वहीं राजस्थान के बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा से कांग्रेस विधायक अमीन खान ने गहलोत सरकार पर मुसलमान समुदाय की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है जिसके बाद राज्य से सियासी गलियारों में गहमागहमी बढ़ गई है.

मुसलमान समुदाय के 95 फीसदी लोग कांग्रेस को वोट करते हैं

विधानसभा की कार्यवाही के दौरान बजट पर चल रही बहस में विधायक अमीन खान ने कहा कि, मुसलमान समुदाय के 95 प्रतिशत लोग कांग्रेस को वोट करते हैं और बीजेपी वालों का जोखिम उठाते हैं लेकिन समुदाय के लोगों के साथ इंसाफ नहीं हो रहा है.


यह भी पढ़ें: Russia Ukraine War: यूक्रेन में रूस के हमले के बाद 400 भारतीय छात्रों ने तहखाने में ली शरण, भारत सरकार से सुरक्षित निकालने की अपील

 

अमीन खान ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, हम बीजेपी वालों को वोट नहीं देते हैं और कांग्रेस के साथ लंबे समय से जुड़े रहे हैं लेकिन बजट में अभी देखा कि राज्य के दूसरे कई इलाकों में सड़कें बनी लेकिन मेरे इलाके में एक इंच भी सड़क नहीं बनी है.

अमीन खान ने लगाया आरोप

अमीन खान ने आगे कहा कि, किसी वर्ग में 95 प्रतिशत पोलिंग नहीं होती है लेकिन मुसमलान समुदाय के 99 फीसदी वोट कांग्रेस को दिए जाते हैं. अमीन खान ने सरकार के मंत्री को घेरते हुए कहा कि, राजस्थान सरकार में एससी के चार कैबिनेट मंत्री हैं और मुसलमान समुदाय से दो हैं लेकिन खान ने आरोप लगाया कि, जनता के काबिल एक भी मुसलमान मंत्री नहीं है.

अमीन खान के मुताबिक शाले मोहम्मद के पास कब्रों का महकमा है जिसका मुसलमानों के अलावा किसी से लेना देना नहीं है और जाहिदा खान के पास सरकारी प्रेस है और हमें किताबें छपवानी नहीं है.

अल्पसंख्यकों के लिए स्कूल खोलने के लिए बजट में चर्चा नहीं

अमीन खान ने आगे कहा कि, गत वसुंधरा राजे सरकार में यूनूस खान मंत्री थे जिनके पास पास दो अहम विभाग थे. अमीन खान ने सरकार पर आरोप लगाया कि मेरे क्षेत्र में अल्पसंख्यकों के लिए आवासीय स्कूल खोलने की हमने मांग की थी लेकिन बजट में इसका जिक्र नहीं किया गया है.

खान ने सरकार से निवेदन करते हुए कहा कि, दो आवासीय स्कूल खोलने में बड़ा भार नहीं आ रहा था, यह नीति बदलिए. गौरतलब है कि, राजस्थान विधानसभा में फिलहाल बजट पर वाद-विवाद चल रहा है जिस पर मुख्यमंत्री गहलोत 3 मार्च को जवाब देंगे.


यह भी पढ़ें: यूपी में चुनाव के बीच BJP विधायक हरि भूषण ठाकुर ने दिया विवादित बयान, कहा- मुसलमानों से वोट का अधिकार छीन लेना चाहिए…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here