Russia Ukraine War: यूक्रेन में रूस के हमले के बाद 400 भारतीय छात्रों ने तहखाने में ली शरण, भारत सरकार से सुरक्षित निकालने की अपील

0
443

द लीडर। यूक्रेन में हालात बिगड़ते जा रहे है. रूस के हमले से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. और कई गंभीर है. वहीं हमले के बीच यूक्रेन में रूस की सीमा से लगते सूमी शहर पर रूसी सैनिकों के कब्जे के बाद कम से कम 400 भारतीय छात्रों ने एक तहखाने में शरण ली है और भारत सरकार से उन्हें निकालने की अपील की है.

400 भारतीय छात्रों में अधिकतर सूमी स्टेट मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं. उन्होंने कहा कि, बाहर गोलियों की आवाजें सुनाई देने के कारण उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता सता रही है.

भारत सरकार से छात्रों की अपील

छात्रों ने कहा कि, इस वक्त हम अपने छात्रावास के तहखाने में छिपे हुए हैं और हमें नहीं पता कि यहां हम कब तक सुरक्षित रह पाएंगे. हम भारत सरकार से हमें यूक्रेन के पूर्वी इलाके से सुरक्षित निकालने की अपील करते हैं.

यूक्रेन में लागू है मार्शल लॉ

उन्होंने कहा कि, यहां अपने आप यात्रा करना संभव नहीं है. यहां मार्शल लॉ लागू है, जिसका मतलब है कि कोई बाहर नहीं जा सकता, कार, बस और निजी वाहन नहीं निकल सकते. एटीएम और सुपर मार्केट भी बंद हैं. छात्रों ने उस तहखाने का वीडियो भी साझा किया जहां वे छिपे हुए हैं. कुमार ने कहा कि, यहां हमारे पास ज्यादा सामान नहीं है कि हम लंबे समय तक यहां टिक पाएं.


यह भी पढ़ें: रूस ने इजरायल को दिखाया आईना, कहा- सीरिया की पहाड़ियों पर अवैध कब्जा

 

आज रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का दूसरा दिन

भारत सरकार हमारी आखिरी उम्मीद है. हम अपने देश वापस जाना चाहते हैं और अपने लोगों से मिलना चाहते हैं. हमारी मदद कीजिए. गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच आज युद्ध का दूसरा दिन है.

मिली जानकारी के अनुसार, दूसरे दिन यानी यूक्रेन की राजधानी कीव में दो जोरदार धमाके की आवाजें सुनाई दी है. अमेरिकी सीनेटर रुबियो का कहना है कि पिछले 40 मिनट में राजधानी कीव में कम से कम तीन दर्जन मिसाइलेंदागी गई हैं.

यूक्रेन का दावा- रूस ने कीव पर रॉकेट से किया हमला

यूक्रेन ने दावा किया है कि, रूस ने कीव पर रॉकेट से हमला किया है. इस हमले की जानकारी देते हुए विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा कि, रूस के राष्ट्रपति पुतिन को रोके और रूस को अलग-थलग करें. उन्होंने कहा कि, रूस को सभी जगहों से बाहर किया जाना चाहिए.

800 रूसी सैनिकों के मारे जाने का दावा

यूक्रेन के उप रक्षा मंत्री हन्ना मलयार ने बताया कि, 25 फरवरी की सुबह 3 बजे तक दुश्मन को कितना नुकसान हुआ है. मलयार के मुताबिक अब तक यूक्रेन ने रूस के 7 विमान यूनिट, 6 हेलीकॉप्टर यूनिट, 30 से ज्यादा टैंक यूनिट और 130 बीबीएम यूनिट को ध्वस्त कर दिया है. इसके अलावा 800 रूसी सैनिकों के मारे जाने का भी उन्होंने दावा किया.

रूस पर जापान ने लगाए अतिरिक्त प्रतिबंध

जापान के प्रधानमंत्री Fumio Kishida ने टोक्यो में अपने आधिकारिक आवास पर सम्मेलन में यूक्रेन पर रूस के हमले के विरोध में रूस के खिलाफ अतिरिक्त प्रतिबंधों की घोषणा की.


यह भी पढ़ें:  ‘डेथ ऑन द नाइल’: इजरायली अभिनेत्री गैल गैडोट के होने से ट्यूनीशिया में लगा प्रतिबंध

 

1 लाख यूक्रेन के लोग हुए विस्थापित

UNHCR के अनुमान के अनुसार, यूक्रेन में लगातार बन रहे और रूसी बलों द्वारा दागे जा रहे मिसाइलों की वजह से करीब 100,000 यूक्रेनियन विस्थापित हुए हैं.

रूस का चेरनोबिल पावर प्लांट पर कब्जा

यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के सलाहकार माइखैलो पोडोलैक ( Mykhailo Podolyak) ने कहा कि रूसी बलों नेचेरनोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर कब्जा कर लिया है. उन्होंने कहा कि, ये कहना मुश्किल है कि पावर प्लांट रूसियों के हमले के बाद सुरक्षित बना होगा.

9 मंजिला इमारत में आग लगी

यूक्रेन की राजधानी कीव में 7a Koshytsa Street पर एक 9-मंजिला आवासीय बिल्डिंग में 4 से 9 मंजिलों तक भयानक आग लग गई. फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर बचाव दल पहुंचा. इमारत में कई लोग फंसे हो सकते हैं.


यह भी पढ़ें:  भारत-पाकिस्तान की तरह कभी रूस और यूक्रेन भी थे एक देश, अब जंग के मैदान में-क्या है वजह

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here