‘डेथ ऑन द नाइल’: इजरायली अभिनेत्री गैल गैडोट के होने से ट्यूनीशिया में लगा प्रतिबंध

0
460

इजरायल के साथ रिश्ते सामान्य करने की प्रक्रिया ट्यूनीशिया के लोगों को खासी अखर रही है। यहां तक कि वे इजरायली अभिनेता या अभिनेत्री वाली फिल्म को भी पसंद नहीं कर रहे। चर्चित फिल्म डेथ ऑन द नाइल की रिलीज के खिलाफ विरोध-प्रदर्शनों को देखते हुए ट्यूनीशियाई प्रशासन ने बुधवार को प्रतिबंध लगा दिया। ट्यूनीशियाई सिनेमाघरों में फिल्म में इजरायली अभिनेत्री गैल गैडोट को देखकर लोग आगबबूला हुए तो यह कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा। (Gadot Banned In Tunisia)

ट्यूनीशिया सरकार के आधिकारिक प्रेस कार्यालय ने कहा कि ब्रिटिश निर्देशक केनेथ ब्रानघ की ‘डेथ ऑन द नाइल’ पहले से ही कुवैत और लेबनान में इजरायली अभिनेत्री की मौजूदगी के कारण प्रतिबंधित है, अब पूरे उत्तरी अफ्रीकी देश के सिनेमाघरों में भी इस फिल्म का प्रदर्शन नहीं होगा।

सामाजिक कार्यकर्ताओं और ट्यूनीशियाई मीडिया ने कहा कि सिनेमाघरों में 9 फरवरी से फिल्म दिखाई जा रही थी, लेकिन विरोध के बाद मंत्रालय और दृश्य कला प्राधिकरण ने इसे प्रतिबंधित करने पर सहमति दी और प्रदर्शन रोकने का फैसला लिया। (Gadot Banned In Tunisia)

यहूदी विरोधी महिला आंदोलन की प्रमुख कौथर सैदा चेब्बी ने कहा, “फिल्म में मुख्य अभिनेत्री इजरायली है, जिसे (इजरायल) सेना में प्रशिक्षित किया गया और वह फिलिस्तीनी क्षेत्र के उपनिवेशीकरण का समर्थन करती है।”

ट्यूनिश के सिनेमाघरों ने एएफपी से भी पुष्टि की कि वे अब इस फिल्म को नहीं दिखाएंगे।

गौरतलब है, इजरायली अभिनेत्री गैडोट ने 2014 में फेसबुक पर गाजा के खिलाफ इजरायल के हमले के समर्थन में पोस्ट किया था। यही वजह थी कि 2017 में ट्यूनीशिया ने गैडोट अभिनीत पैटी जेनकिंस की फिल्म “वंडर वुमन” पर प्रतिबंध लगा दिया। (Gadot Banned In Tunisia)

वहीं, ट्यूनीशिया ने 1982-1994 तक फ़िलिस्तीनी लिबरेशन ऑर्गनाइज़ेशन को शरण दी है। ट्यूनीशिया का फ़िलिस्तीनी आंदोलन को समर्थन करने का एक लंबा इतिहास रहा है।


यह भी पढ़ें: मुसलमानों को ऐसे दिखाती हैं फिल्में, वॉल्ट डिज्नी बदलेगी ट्रेंड


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here