UP: 3000 रुपये में कुकर बम बना रहे थे आतंकी, इंटरनेट से सीखा था बम बनाना

द लीडर हिंदी, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गिरफ्तार दोनों आतंकवादियों से पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है. आतंकियों ने मात्र ₹3000 में कुकर बम तैयार किया था और इसके लिए उन्होंने खुद के पैसे खर्च किए थे.

यह भी पढ़ें- क्या 83 प्रतिशत हिंदू बनेंगे दो बच्चा नीति का शिकार, या फिर कुछ और!

सूत्रों के मुताबिक, जब आतंकवादियों ने अपने आका उमर अल मंडी को बताया कि, उन्हें बम बनाना नहीं आता है तो इन्हें इंटरनेट के जरिए बम बनाने की ट्रेनिंग दी गई. बाकायदा यह भी बताया गया कि, इस बम को बनाने का सामान स्थानीय मार्केट में आसानी के साथ मिल जाता है.

भीड़ वाली जगह फटने पर बड़ा नुकसान कर सकता था बम

इतना ही नहीं आतंकियों को यह भी बताया गया कि, बम बनाने में ज्यादा पैसे भी नहीं लगते. इसके बाद अपनी जेब से पैसे खर्च करके आतंकियों ने प्रेशर कुकर बम बनाया था.

यह भी पढ़ें- देश में पिछले 24 घंटे में मिले 40 हजार से कम नए केस, 724 ने तोड़ा दम

सूत्रों का कहना है कि, शुरूआती जांच के दौरान पाया गया है कि बम बनाने में माचिस की तीलियों के बारूद का प्रयोग किया गया था. बम निम्न क्वालिटी का था, लेकिन भीड़ वाली जगह फटने पर बड़ा नुकसान कर सकता था.

इंटरनेट के जरिए अलकायदा आतंकियों के संपर्क में आया था मिनहाज

बता दें कि, गिरफ्तार आतंकी मिनहाज की ई-रिक्शा में लगाने वाली बैटरी की दुकान है. पहले ये सेल्समैन का काम करता था और बाद में इंटरनेट के जरिए अलकायदा आतंकियों के संपर्क में आया था.

यह भी पढ़ें- कोरोना के बीच अब ‘जीका वायरस’ का खतरा, अलर्ट पर दिल्ली-मुंबई समेत कई शहर

यह उमर हलमंड के लगातार संपर्क में था. उसी के कहने पर यह बम बनाने में सफल हो गया था. बम बनाने के बाद निशाने पर कौन होगा, इसकी तलाश की जा रही थी.

DIY मॉड्यूल पर काम कर रहे थे दोनों संदिग्ध

जानकारी के मुताबिक, अलकायदा के ये दोनों संदिग्ध DIY मॉड्यूल पर काम कर रहे थे. इसके लिए इन्होंने अपने पैसों से खरीदकर बम बनाया था, इनकी कोशिश थी कि ई-रिक्शा में इस्तेमाल होने वाली बैटरी से बम बनाया जाए.

यह भी पढ़ें- सना ख़ान की इस तस्वीर पर क्यों मचा है हंगामा, मुफ्ती अनस को दी जा रही नसीहत

संदिग्धों ने इंटरनेट के ज़रिए अलकायदा के आतंकियों से संपर्क साधा, इस दौरान ये उमर हलमंड के संपर्क में भी आए. और उसी के कहने पर बम बनाया. ये बम बनाने में सफल हो गए थे, बस अब टारगेट चुनने की प्रक्रिया चल रही थी.

सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़े खतरे को टाल दिया

गनीमत की बात ये है कि, सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़े खतरे को टाल दिया. क्योंकि अगर दोनों संदिग्ध तैयार किए हुए कुकर बम को किसी भीड़ वाले इलाके में रख देते तो एक बड़ी घटना हो सकती थी.

यह भी पढ़ें- सना ख़ान की इस तस्वीर पर क्यों मचा है हंगामा, मुफ्ती अनस को दी जा रही नसीहत

आपको बता दें कि, यूपी एटीएस ने रविवार को दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इनका संबंध अलकायदा समर्थित आतंकी संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद से बताया जा रहा था. इनका प्लान था कि यूपी के बड़े शहरों में धमाका किया जाए

indra yadav

Related Posts

महाकुंभ मेला 2025: प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री शाह और उपराष्ट्रपति धनखड़ का दौरा

पीएम नरेंद्र मोदी भी पांच फरवरी को महाकुंभ मेला पहुंच सकते हैं, जबकि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 27 जनवरी को संगम पहुंचेंगे।

गांजा और भांग पर बोले अफजाल अंसारी, भगवान की बूटी है, तो अवैध क्यों?

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने गांजा और भांग को लेकर बड़ा बयान दिया है. अफ़ज़ाल ने कहा कि लोग धार्मिक स्थलों पर…