पाकिस्तान में आतंकियों ने जज को परिवार समेत मार डाला

0
234

 

इस्लामाबाद

पाकिस्तान में आतंकवादियों ने प्रधानमंत्री इमरान खान के गृह राज्य खैबर पख्तूनख्वा में आतंकवाद निरोधी अदालत के जज की उनकी बीबी और दो बच्चों समेत निर्मम हत्या कर दी। हमले में उनका ड्राइवर औऱ दो सुरक्षाकर्मी भी जख्मी हुए हैं। ये वही इलाका है जहां चरम पंथियों ने मानवाधिकार कार्यकत्री मलाला यूसुफजई पर हमला किया था।
स्वात जिले में हुई इस घटना में एंटी टेररिस्ट कोर्ट के जज आफताब अफरीदी अपने परिवार के साथ पेशावर-इस्लामाबाद हाईवे पर यात्रा कर रहे थे। उन्हें हाल ही में स्वात की भी जिम्मेदारी दी गई थी। वहां वह कल सपरिवार इस्लामाबाद लौट रहे थे आतंकियों द्वारा उनके वाहन पर की गई अंधाधुंध फायरिंग में उनकी पत्नी और 10 साल का बेटे और छह साल की बेटी की भी मौत हो गई, जबकि सुरक्षा में तैनात दो गार्ड घायल बताए जा रहे हैं।
घटनास्थल पर पहुंचे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हत्याकांड लूट के इरादे से नहीं किया गया है। पुलिस को शक है कि आतंकवादी जज को मारने के लिए ही आए थे। जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) मोहम्मद शोएब ने बताया कि इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है। खैबर पख्तूनख्वा के आईजीपी डॉ सनाउल्लाह अब्बासी भी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
इस हमले की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने निंदा की है। उन्होंने ट्वीट किया है कि इस वीभत्स कृत्य के अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा और उनसे निपटा जाएगा और उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी। इससे पहले फरवरी 2019 में पेशावर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस अयूब खान पर भी ऐसे ही हमला किया गया था। हालांकि, उनकी जान बच गई थी।
पुलिस ने बताया है कि जज के दूसरे बेटे की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि जज के परिवार के लोगों को हत्या को लेकर किसी व्यक्तिगत दुश्मनी का शक है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस की कई टीमें स्वात से लेकर उनके घर तक पूरे मामले की छानबीन में जुटी हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जहूर अफरीदी ने कहा था कि बंदूकधारियों ने हमले के लिए 9 एमएम की कलाशनिकोव बंदूक का इस्तेमाल किया गया था। हमले के बाद आतंकवादी घटनास्थल से फरार भी हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here