आवारा पशुओं का आतंक : फसलों की रखवाली के लिए रातभर जाग रहे किसान, आंखें मूंदे बैठा प्रशासन

0
384

द लीडर। उत्तर प्रदेश में गौशालाओं पर भले ही तमाम पैसा खर्च किया जा रहा हो. अधिकारी भी गौशालाओं की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. लेकिन किसी की नजर उन किसानों पर नहीं पड़ रही जिनकी फसल को आवारा पशु बर्बाद कर रहे हैं. इन पशुओं से बचाव के लिए किसान दिन-रात अपने खेतों की रखवाली करने में जुटे हैं. आवारा पशु उनकी मेहनत को लूट रहे है. और किसान बेचारे अपनी किस्मत को रो रहे है.


यह भी पढ़ें: श्रावस्ती से मुख्यमंत्री योगी ने ‘स्कूल चलो अभियान’ का किया शुभारंभ, कोरोना काल में प्रभावित हुई शिक्षा

 

जहां एक ओर प्राकृतिक आपदाओं को लेकर किसान परेशान हैं. वहीं इन दिनों जैसे ही मक्के की फसल तैयार हो रही है तो क्षेत्र में आवारा गाय उन्हें चौपट कर रही हैं. जिससे किसान परेशान हैं. लेकिन शिकायत के बावजूद भी इस ओर प्रशासन की ओर से कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है.

फसलों को चौपट कर रहे आवारा पशु

फर्रुखाबाद जिले के ब्लॉक कमालगंज के गांव शेखपुर ( रुस्तमपुर) के किसानों ने बताया कि, जहां किसान प्राकृतिक आपदाओं और फसलों में आने वाले रोगों से बचाव के लिए दवाओं का छिड़काव कर रहे हैं. तो वहीं इन दिनों आवारा गाय किसानों के लिए सबसे बड़ा सिर दर्द बनी हुई है. इसके लिए किसान रातभर जागकर फसलों की रखवाली कर रहे हैं फिर भी किसानों की नजर इधर-उधर होते ही गायों के झुंड खेतों में घुस जाते हैं. और फसल को चौपट कर देते हैं.

उन्होंने बताया कि, कभी-कभी आवारा पशु किसानों पर हमला भी कर रहे है. ग्रामीण ने बताया कि, क्षेत्र में आवारा गायों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. इससे कई खेतों में मक्के की फसल को गायों ने चौपट कर दिया है. ऐसे में किसान 24 घंटे खेतों पर रहकर फसल की रखवाली कर रहे हैं.

प्रशासन के प्रति किसानों में आक्रोश

उन्होंने कहा कि, इसके लिए कई बार प्रशासन को भी अवगत करा दिया गया है. लेकिन प्रशासन की ओर से भी आवारा गायों को पकड़वाने के लिए कोई पहल नहीं की गई है. जिससे किसानों में प्रशासन के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है.


यह भी पढ़ें: रमज़ान में इजरायली फोर्स ने तीन को गोली से उड़ाया, फिलिस्तीनियों में भड़का गुस्सा