द लीडर : राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश सरकार को निशाने पर लिया है. इस बार तेजस्वी ने महामारी काल की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के बहाने सरकार को घेरा है. तेस्जवी ने कहा कि ”बिहार ऐसी निकम्मी नाकारा सरकार से अभिशप्त है, जिसे अपनी ज़िम्मेदारियों का बोध ही नहीं है. कोरोना काल के शुरूआती दौर से ही मैंने अस्पतालों की क्षमता बढ़ाने, सुविधाओं को सुदृढ़ करने व नए अस्पताल बनाने का सुझाव दिया था. मैंने कहा था कोरोना की लड़ाई मैराथन है, पुख़्ता तैयारी करनी होगी. लेकिन चोर दरवाजे से मनोनीत होने वाली सरकार कहां जनहित में सकारात्मक सुझाव मानेगी?” (Tejaswi Bihar Government Nitish Kumar)
बिहार ऐसी निकम्मी नाकारा सरकार से अभिशप्त है जिसे अपनी ज़िम्मेदारियों का बोध ही नहीं है।कोरोना काल के शुरूआती दौर से ही मैंने अस्पतालों की क्षमता बढ़ाने, सुविधाओं को सुदृढ़ करने व नए अस्पताल बनाने का सुझाव दिया। मैंने कहा था कोरोना की लड़ाई मैराथन है, पुख़्ता तैयारी करनी होगी।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 14, 2021
तेजस्वी यादव ने कहा कि ”बिहार में एक साल पहले भी मरीज अस्पताल में दवा, बेड, ऑक्सिजन, टेस्ट और इलाज के लिए दर-बदर धक्के खा रहे थे. और आज भी स्थिति यथावत है. लोक स्वास्थ्य-जन कल्याण नीतीश सरकार की प्राथमिकताओं में आज तक नहीं रहा.
नीतीश जी येन केन प्रकारेण सत्ता में क़ाबिज हो कुंभकर्णी नींद सो जाते है। भाजपाई स्वास्थ्य मंत्री पॉलिटिकल टूरिज्म में व्यस्त है जो कभी-कभार आराम फ़रमाने बिहार आते है।
जनता भगवान भरोसे जीवन-मरण से संघर्षरत है। CM की नाक नीचे कोरोना के नाम पर बिहार में हज़ारों करोड़ का लूट हुआ है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 14, 2021
वरना स्वास्थ्य क्षेत्र में नीति आयोग के सूचकांकों में बिहार सबसे नीचे नहीं रहता? सरकार के पास इसका कोई जवाब भी नहीं है. नीतीश जी किसी तरह सत्ता में क़ाबिज हो कुंभकर्णी नींद सो जाते है. भाजपाई स्वास्थ्य मंत्री पॉलिटिकल टूरिज्म में व्यस्त है, जो कभी-कभार आराम फरमाने बिहार आते हैं. जनता, भगवान भरोसे जीवन-मरण से संघर्षरत है. मुख्यमंत्री जी की नाक के नीचे कोरोना के नाम पर बिहार में हज़ारों करोड़ की लूट हुई है.”