तेजस्वी बोले बिहार निकम्मी सरकार से अभिशप्त, सत्ता मिलते ही कुंभकर्णी की नींद सो जाते-नीतीश कुमार 

द लीडर : राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश सरकार को निशाने पर लिया है. इस बार तेजस्वी ने महामारी काल की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के बहाने सरकार को घेरा है. तेस्जवी ने कहा कि ”बिहार ऐसी निकम्मी नाकारा सरकार से अभिशप्त है, जिसे अपनी ज़िम्मेदारियों का बोध ही नहीं है. कोरोना काल के शुरूआती दौर से ही मैंने अस्पतालों की क्षमता बढ़ाने, सुविधाओं को सुदृढ़ करने व नए अस्पताल बनाने का सुझाव दिया था. मैंने कहा था कोरोना की लड़ाई मैराथन है, पुख़्ता तैयारी करनी होगी. लेकिन चोर दरवाजे से मनोनीत होने वाली सरकार कहां जनहित में सकारात्मक सुझाव मानेगी?” (Tejaswi Bihar Government Nitish Kumar)

तेजस्वी यादव ने कहा कि ”बिहार में एक साल पहले भी मरीज अस्पताल में दवा, बेड, ऑक्सिजन, टेस्ट और इलाज के लिए दर-बदर धक्के खा रहे थे. और आज भी स्थिति यथावत है. लोक स्वास्थ्य-जन कल्याण नीतीश सरकार की प्राथमिकताओं में आज तक नहीं रहा.

वरना स्वास्थ्य क्षेत्र में नीति आयोग के सूचकांकों में बिहार सबसे नीचे नहीं रहता? सरकार के पास इसका कोई जवाब भी नहीं है. नीतीश जी किसी तरह सत्ता में क़ाबिज हो कुंभकर्णी नींद सो जाते है. भाजपाई स्वास्थ्य मंत्री पॉलिटिकल टूरिज्म में व्यस्त है, जो कभी-कभार आराम फरमाने बिहार आते हैं. जनता, भगवान भरोसे जीवन-मरण से संघर्षरत है. मुख्यमंत्री जी की नाक के नीचे कोरोना के नाम पर बिहार में हज़ारों करोड़ की लूट हुई है.”

Ateeq Khan

Related Posts

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया, जानिए क्या है मामला

द लीडर हिंदी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिये बड़ी परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है. ये आदेश…