तालिबान की पाकिस्तान को तसल्ली, आज पहुंचेंगे फाजिली

0
318
Cricket - ICC Cricket World Cup - Pakistan v Afghanistan - Headingley, Leeds, Britain - June 29, 2019 Pakistan's Wahab Riaz hits a six Action Images via Reuters/Lee Smith

Error: Contact form not found.

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने जब से पाकिस्तान का दौरा रद्द किया है, तबसे वहां मातम पसरा हुआ है। पाकिस्तान के खिलाड़ी और फैंस काफी दुखी हैं। इस बीच अफगानिस्तान क्रिकेट जिसपर अब तालिबान का कब्जा है उसने पाकिस्तान को उनके देश में आकर वनडे सीरीज खेलने की पेशकश की है। (Taliban Comfort To Pakistan)

अफगानिस्तान क्रिकेट के अध्यक्ष अज़ीज़ुल्लाह फ़ाज़ली ने कहा है कि वह वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम को आमंत्रित करना चाहते हैं। इसके लिए वह जल्द ही पाकिस्तान का दौरा भी करने वाले हैं। एएफपी से बात करते हुए फाजली ने कहा, ‘मैं 25 सितंबर को पाकिस्तान का दौरा कर रहा हूं और फिर क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से मिलने के लिए भारत, बांग्लादेश और संयुक्त अरब अमीरात भी जाऊंगा।’ (Taliban Comfort To Pakistan)

यह भी पढ़ें: तालिबान का फरमान: महिलाएं नहीं खेलेंगी कोई खेल

अज़ीज़ुल्लाह फ़ाज़ली ने आगे कहा, ‘ मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा से मिलूंगा और वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान की मेजबानी करने की पेशकश करूंगा जो हम सितंबर में श्रीलंका में खेलने वाले थे।’ कथित तौर पर, रमीज राजा ने पुष्टि की है कि फ़ाज़ली 25 सितंबर को पाकिस्तान में होंगे। (Taliban Comfort To Pakistan)

यह भी पढ़ें: इज़राइल से मैच से इनकार पर जुडोका नोरेन पर 10 साल का बैन

फ़ाज़ली ने सितंबर 2018 और जुलाई 2019 के बीच एक बार पहले बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया हुआ है। बता दें कि देश में जारी जंग के बीच अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम किसी तरह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आगे बढ़ने की कोशिश में लगी हुई है। अफगानिस्तान टीम ने क्रिकेट जगत को कुछ हीरे दिए हैं जिसमें दुनिया के टॉप स्पिनर राशिद खान का नाम शायद ही कोई भूल सके।

समाचार स्रोत: क्रिकेट एन मोर


यह भी पढ़ें: ACB से हामिद शिनवारी बर्खास्त, नसीब खान नए CEO

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here