पाकिस्तान को बड़ा झटका, न्यूज़ीलैंड टीम ने वनडे शुरू होने से पहले रावलपिंडी मैदान पर उतरने से किया इन्कार

0
215

द लीडर हिंदी, लखनऊ | पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच होना था लेकिन कुछ मिनट पहले ही सुरक्षा कारणों के चलते न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया है. न्यूजीलैंड की टीम 18 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर आई थी. इस दौरे पर न्यूजीलैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज़ और पांच मैचों की टी20 सीरीज़ खेलनी थी. पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स को भी इससे निराशा हुई है.

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है. वनडे सीरीज का आज पहला मैच था लेकिन मैच की शुरुआत में देरी हुई. खिलाड़ियों को अपने कमरों में रहने को कहा गया. फिर खबर आई कि न्यूजीलैंड ने इस दौरे को रद्द कर दिया है. न्यूजीलैंड ने बताया है कि उसने सुरक्षा कारणों से यह दौरा रद्द किया है.


यह भी पढ़े –खुशखबरी… अब आधी होगी दिल्ली से मुंबई की दूरी, मार्च 2023 में बनकर तैयार होगा Delhi-Mumbai Expressway


न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड का बयान 

न्यूजीलैंड ने अपने बयान में कहा है, “न्यूजीलैंड की टीम देश की सरकार से मिले सुरक्षा अलर्ट के बाद अपना पाकिस्तान दौरा रद्द कर रही है. टीम को इस शाम को पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में पहला वनडे मैच खेलना था. इसके बाद लाहौर जाना था जहां पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी थी. लेकिन न्यूजीलैंड सरकार द्वारा दी गई जानकारी और न्यूजीलैंड क्रिकेट के सिक्योरिटी एडवाइजर्स की सलाह के बाद यह फैसला किया गया है कि टीम पाकिस्तान का दौरा जारी नहीं रखेगी. टीम के वापस लौटने के इंतजाम किए जा रहे हैं.”

खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरी है

न्यूजीलैंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड व्हाइट ने कहा कि “जो सलाह मिली है उसे देखते हुए दौरा जारी रखना मुमकिन नहीं हैं”. उन्होंने कहा, “मैं समझता हूं कि यह पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा झटका होगा, जो एक बेहतरीन मेजबान रहा है, लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरी है. हमें लगता है कि यही एक जिम्मेदारी भरा विकल्प है.”


यह भी पढ़े –कृषि कानूनों को एक साल पूरा : कब कहां हुई बात, क्या निकला हल, कहां-कहां हो रहे प्रदर्शन, जानें सब कुछ


इमरान खान ने की थी न्यूजीलैंड की PM से बात

पाकिस्तान ने इस दौरे को बचाने की पूरी कोशिश की गई. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न को फोन कर सुरक्षा का पूरा आश्वासन देने का वादा भी किया. इमरान ने कहा कि पाकिस्तान के पास दुनिया का सबसे अच्छा इंटेलिजेंस सिस्टम है और कीवी टीम के ऊपर किसी भी तरह का खतरा नहीं है. हालांकि, उनका आश्वासन भी काम नहीं आया और न्यूजीलैंड ने दौरा रद्द करने का फैसला लिया गया.

होटल से बाहर नहीं आई दोनों टीमें

पहला वनडे मैच भारतीय टाइमिंग के अनुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होना था, यानी टॉस दोपहर 2.30 बजे होना था, लेकिन दोनों में से कोई भी टीम होटल से बाहर नहीं आई. खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को होटल में ही रुकने को कहा गया.

टॉस में हुई देरी

न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से होनी थी. सीरीज के तीनों वनडे मुकाबले रावलपिंडी में खेले जाने थे. लेकिन, पहले ही मैच में टॉस के 20 मिनट पहले जो हुआ, उसने न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों में खौफ भर दिया. इससे पहले रावलपिंडी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे में जब 20 मिनट का वक्त रह गया था, तब वहां उपद्रव की खबर आई.


यह भी पढ़े –#HappyBirthdayPMModi : पीएम मोदी के जन्मदिन पर कई नेताओं और हस्तियों ने दी शुभकामनाएं, मोदी जी के जीवन का कण-कण देश को समर्पित


खिलाड़ियों को स्टेडियम पहुंचने के बजाए होटल के कमरों में ही रहने की हिदायत दी गई. वहीं क्रिकेट फैंस को भी स्टेडियम में एंट्री नहीं करने दिया गया. लेकिन, इस खबर के आने के कुछ देर बाद ही पूरे दौरे के ही रद्द होने की खबरें सामने आई.

2003-04 के बाद पाकिस्तान दौरे पर आई थी न्यूजीलैंड की टीम

न्यूजीलैंड की के टीम लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज खेलने आई थी. कीवी टीम ने आखिरी बार न्यूजीलैंड का दौरा साल 2003-04 में किया था. इस तरह न्यूजीलैंड करीब 18 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ उसकी सरजमीं पर श्रृंखला खेलने आया था. तब उस सीरीज में पाकिस्तान ने कीवी टीम को 5-0 से हराया था.

अफगानिस्तान संकट के कारण बढ़ा खतरा

हाल ही में तालिबान ने अफगानिस्तान की सत्ता हासिल कर ली है. इसके बाद से पाकिस्तान में भी सुरक्षा को लेकर खतरा पैदा हो गया था. टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड को भी पाकिस्तान का दौरा करना है. देखना है कि इंग्लैंड टीम आती है या नहीं.

2009 में हुआ था श्रीलंका की टीम पर हमला

पाकिस्तान में टीमों की सुरक्षा हमेशा चिंता का विषय रहता है. 2009 में लाहौर में श्रीलंका की टीम बस पर आतंकी हमला हुआ था. इसमें किसी की जान तो नहीं गई थी, लेकिन कुछ खिलाड़ी घायल हुए थे. इसके बाद सभी टीमों ने पाकिस्तान का दौरान करना बंद कर दिया था.

पाकिस्तान अपने घरेलू मुकाबले UAE में खेलने पर मजबूर हो गया था. पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान ने दोबारा अपने शहरों में अंतर्राष्ट्रीय मैचों का आयोजन करना शुरू किया था. साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे जैसी टीमें पाकिस्तान जाकर खेली भीं हैं.


यह भी पढ़े –प्रधानमंत्री मोदी के 71वें जन्मदिन पर क्यों ट्रेंड कर रहा राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here