सुरेश रैना बोले – मैं भी ब्राह्मण, सोशल मीडिया में मचा बवाल

0
507

द लीडर हिंदी, लखनऊ। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना अपने एक बयान को लेकर विवादों में फंसते दिखाई दे रहे हैं। रैना ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग के शुरुआती मैच में कमेंट्री करते हुए कहा कि वह एक ब्राह्मण हैं और इसी वजह से उनको चेन्नई की संस्कृति को अपनाने में ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ा।

 रैना के इस कमेंट पर  सोशल मीडिया में जमकर बवाल मचा हुआ है। कुछ लोग रैना का विरोध कर रहें है तो कुछ लोग रैना का खुलकर समर्थन भी कर रहें है। बता दें कि रैना इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की तरफ से ही खेलते हैं और वहां के लोंगों के बीच रैना को चिन्ना थाला के नाम से पुकारते हैं।
तमिलनाडु प्रीमियर लीग के पहले मुकबले में सुरेश रैना कमेंट्री टीम में शामिल हुए थे।मैच के दौरान साथी कमेंटेटर ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज से दक्षिण भारत की संस्कृति से तालमेल बैठाने को लेकर सवाल पूछा। जिसके जवाब में रैना ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं भी ब्राह्मण हूं। मैं चेन्नई में साल 2004 से खेल रहा हूं, मुझे यहां का क्लचर, अपने टीम के खिलाड़ी से काफी प्यार है। मैंने अनिरुद्ध श्रीकांत, बद्रीनाथ, बाला भाई (लक्ष्मीपति बालाजी) के साथ खेल चुका हूं। हमारे पास सीएसके टीम में काफी अच्छा प्रशासन है और हमको खुद को एक्सप्लोर करने का लाइसेंस है। मुझे यहां का क्लचर काफी पसंद है और मैं सीएसके का हिस्सा होने पर खुद को लकी मानता हूं।’ खुद को ब्राह्मण बताने की वजह से रैना आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं और उनको अपने इस कमेंट के लिए माफी मांगने को कहा जा रहा है।
सुरेश रैना ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत ही चेन्नई सुपर किंग्स के साथ की थी और वह अभी भी इसी टीम का हिस्सा हैं। रैना आईपीएल 2021 में सीएसके की तरफ से खेलते दिखाई दिए थे और उन्होंने कुछ अच्छी पारियां भी खेली थी। रैना ने पिछले साल 15 अगस्त को धोनी के रिटायरमेंट लेने के कुछ समय बाद ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वह यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के बचे हुए 31 मैच खेलते हुए नजर आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here