ओवैसी का संघ प्रमुख भागवत के बयान पर पलटवार, बोले- धर्म के आधार पर नागरिकता देने वाला कोई कानून अस्वीकार्य

द लीडर : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) से बाहर किए गए गैर-मुसलमानों के लिए नागरिकता संशोधन क़ानून (CAA) पिछले दरवाजे रखता है, लेकिन मुसलमानों के लिए कोई विकल्प नहीं है. उन्हें छोड़ देता है. यह किसी अन्य उद्देश्य की पूर्ति नहीं करता है. धर्म के आधार पर नागरिकता देने वाला कोई भी कानून अस्वीकार्य है.

दरअसल, उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान की आलोचना की, जिसमें उन्होंने कहा था कि सीएए और एनआरसी से भारत के किसी मुसलमान को नुकसान नहीं होगा. उन्होंने कहा कि संघ प्रमुख भागवत का शब्द उस कागज के लायक नहीं है जिस पर यह कानून लिखा गया है.


संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- भारत के मुसलमानों को नहीं होगा CAA-NRC से नुकसान


क्या कहा था संघ प्रमुख ने

आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को गुवाहाटी में एक पुस्तक विमोचन समारोह में कहा था कि भारत के मुसलमानों को सीएए और एनआरसी से कोई नुक़सान नहीं होगा. सीएए किसी भारत के नागरिक के विरुद्ध बनाया हुआ कानून नहीं है.

विभाजन के बाद एक आश्वासन दिया गया कि हम अपने देश के अल्पसंख्यकों की चिंता करेंगे. हम आजतक उसका पालन कर रहे हैं. पाकिस्तान ने नहीं किया. नागरिकता संशोधन कानून से भारत के पड़ोसी मुल्कों में अत्याचार के शिकार अल्पसंख्यकों को सुरक्षा मिलेगी.

पाकिस्तान का नाम लेते हुए उन्होंने कहा- 1930 से योजनाबद्ध तरीके से मुस्लमानों की संख्या बढ़ाने के प्रयास हुए, ऐसा विचार था कि जनसंख्या बढ़ाकर अपना वर्चस्व स्थापित करेंगे और फिर इस देश को पाकिस्तान बनाएंगे.

ये ​विचार पंजाब, सिंध, असम और बंगाल के बारे में था. कुछ मात्रा में ये सत्य हुआ. भारत का विखंडन हुआ और पाकिस्तान बन गया, लेकिन जैसा पूरा चाहिए था वैसा नहीं हुआ.

उन्होंने कहा था कि सीएए और एनआरसी का हिंदू-मुस्लिम से कोई मतलब नहीं है. कुछ लोगों ने राजनीतिक लाभ उठाने के लिए इसे सांप्रदायिक रंग देने की साजिश रची है. उन्होंने आगे कहा कि ये जानने का अधिकार हर देश को है कि कौन उसके नागरिक हैं.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बरेली के क़ातिलाना हमले में क्यों सुनाई उम्र क़ैद की सज़ा?

द लीडर हिंदी: क़ातिलाना हमले के मामले में उम्र क़ैद की सज़ा उमूमन नहीं होती. ऐसा फ़ैसला बहुत कम केसेज़ में देखने को मिलता है. यूपी के ज़िला बरेली में…

बरेली में वारदात अंजाम देने जा रहे चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

यूपी में बरेली पुलिस की वारदात की फिराक में निकले बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.