संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- भारत के मुसलमानों को नहीं होगा CAA-NRC से नुकसान

0
409

द लीडर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को कहा कि भारत के मुसलमानों को नागरिकता संशोधन क़ानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) से कोई नुक़सान नहीं होगा. सीएए किसी भारत के नागरिक के विरुद्ध बनाया हुआ कानून नहीं है.

विभाजन के बाद एक आश्वासन दिया गया कि हम अपने देश के अल्पसंख्यकों की चिंता करेंगे. हम आजतक उसका पालन कर रहे हैं. पाकिस्तान ने नहीं किया. संघ प्रमुख दो दिन के दौरे पर असम गए हैं. यहां बुधवार को गुवाहाटी में एक पुस्तक विमोचन समारोह में उन्होंने ये बातें कही.

उन्होंने कहा कि कि नागरिकता संशोधन कानून से भारत के पड़ोसी मुल्कों में अत्याचार के शिकार अल्पसंख्यकों को सुरक्षा मिलेगी. पाकिस्तान का नाम लेते हुए उन्होंने कहा- 1930 से योजनाबद्ध तरीके से मुस्लमानों की संख्या बढ़ाने के प्रयास हुए, ऐसा विचार था कि जनसंख्या बढ़ाकर अपना वर्चस्व स्थापित करेंगे और फिर इस देश को पाकिस्तान बनाएंगे.

ये ​विचार पंजाब, सिंध, असम और बंगाल के बारे में था. कुछ मात्रा में ये सत्य हुआ. भारत का विखंडन हुआ और पाकिस्तान बन गया, लेकिन जैसा पूरा चाहिए था वैसा नहीं हुआ.

समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा अल्पसंख्यकों का ख्याल रखा है. विभाजन के बाद एक आश्वासन दिया गया कि हम अपने देश के अल्पसंख्यकों की चिंता करेंगे. हम आजतक उसका पालन कर रहे हैं, मगर पाकिस्तान ने नहीं किया.”

उन्होंने कहा कि सीएए और एनआरसी का हिंदू-मुस्लिम से कोई मतलब नहीं है. कुछ लोगों ने राजनीतिक लाभ उठाने के लिए इसे सांप्रदायिक रंग देने की साजिश रची है. उन्होंने आगे कहा कि ये जानने का अधिकार हर देश को है कि कौन उसके नागरिक हैं.

हिंदू और मुस्लिम अलग नहीं, भारतीयों का डीएनए एक

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने इससे पहले गाजियाबाद में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 4 जुलाई को कहा था कि हिंदू-मुस्लिम एकता की सभी बातें भ्रामक हैं क्योंकि ये दोनों अलग-अलग नहीं, बल्कि एक है. भारत के सभी लोगों का DNA एक है, चाहें वो किसी भी धर्म के हो.

लोगों की पूजा पद्धति के आधार पर उनमें अंतर नहीं किया जा सकता. यह सिद्ध हो चुका है कि हम 40 हजार साल से एक ही पूर्वज के वंशज हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि पीट-पीटकर हत्या (लिंचिंग) करने वाले हिंदुत्व के खिलाफ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here