लखनऊ के 7 अस्पताल सील, मरीजों की जिंदगी से कर रहे थे खिलवाड़

0
310

द लीडर हिंदी, लखनऊ।  इलाज के नाम पर मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले लखनऊ के सात अस्पतालों को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है.

यह भी पढ़ें: क्रेंद के बाद अब इन राज्यों का दावा, ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई कोई मौत

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के आदेश पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 45 अस्पतालों में छापा मारा था. खामियां मिलने पर 29 अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया, अभिलेख प्रस्तुत न कर पाने पर 7 अस्पताल के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की गई.

45 अस्पतालों और ट्रॉमा सेंटरों में छापेमारी

शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने अपर नगर मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी व चिकित्सीय प्राधिकारी के नेतृत्व में छः टीमें गठित करके हॉस्पिटल की जांच के आदेश दिए थे.

यह भी पढ़ें: मायावती का ब्राह्मण कार्ड: खुशी दुबे की रिहाई के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेगी बसपा

सोमवार को इन टीमों द्वारा दुबग्गा से बुद्धेश्वर, दुबग्गा से हरदोई रोड, काकोरी से दुबग्गा, सीतापुर रोड (मड़ियांव से आईआईएम रोड), हरदोई से आईआईएम रोड और बीकेटी से सीतापुर रूट पर स्थित 45 अस्पतालों और ट्रॉमा सेंटरों में छापेमारी की गई थी.

छापेमारी के दौरान कई अस्पताल के पास नहीं थे जरूरी कागजात

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि, छापेमारी के दौरान ज्यादातर अस्पतालों में डॉक्टर मौके पर मौजूद नहीं मिले. कुछ अस्पताल प्रबंधक लाइसेंस भी नहीं दिखा पाए थे. जबकि कुछ अस्पतालों के लाइसेंस की वैलेडिटी खत्म हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें: कोरोना के सामने ‘बाहुबली’ बने पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी, ये है इनका मूलमंत्र ?

इसके अलावा कुछ हॉस्पिटल ऐसे भी थे जिनके पास एंबुलेंस फिटनेस सर्टिफिकेट, बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजेंट सर्टिफिकेट और फार्मेसी से सम्बंधित कोई दस्तावेज तक नहीं थे.

सात अस्पतालों के खिलाफ मंगलवार को सीलिंग की कार्रवाई 

जांच में मिली इन खामियों को देखते हुए 29 अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की संस्तुति की गई. जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल ने इनके खिलाफ नोटिस जारी किया. इसमें से सात अस्पतालों के खिलाफ मंगलवार को सीलिंग की कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ें: US रिपोर्ट में दावा- भारत में कोरोना से करीब 50 लाख मौतें, विभाजन के बाद सबसे बड़ी मानव त्रासदी

वहीं, जांच में दोषी पाए गए अन्य हॉस्पिटल से जवाब मांगा गया है. अस्पताल प्रबंधकों द्वारा निश्चित अवधि में संतोषजनक दस्तावेज प्रस्तुत न किए जाने की सूरत में उनके खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

इन हॉस्पिटल को किया गया सील

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि अपर नगर मजिस्ट्रेट सूर्यकांत त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित टीम ने हरदोई से आईआईएम रोड पर स्थित अस्पतालों में छापेमारी की थी. इसमें से सैफालिया आई केयर एंड हॉस्पिटल और सम्राट हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ें: निसार मैं तेरी गलियों पे ए वतन, कि जहां चली है रस्म कि कोई न सर उठा के चले: फैज की चुनिंदा पांच नज्में

इसमें से सैफालिया अस्पताल को सील कर दिया गया है, जबकि सम्राट हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किए जाने के बाद उसे सील किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here