देश में ‘नेशनल इमरजेंसी’ जैसी स्थिति, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को भेजा नोटिस

0
203

दिल्ली | देश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना की दूसरी लहर ने हर जगह कोहराम मचा रखा है. रोज़ नए रिकॉर्ड दर्ज किए जा रहे हैं. दवाओं से लेकर अस्पतालों में बेड्स और ऑक्सीजन की भी किल्लत हो राखी हैं. कई जगहों पर मरीज़ो ने दम इस लिए तोड़ दिया है क्यूंकि वहां ऑक्सीजन की कमी हो राखी हैं. ऑक्सीजन की कमी होने पर हर जगह अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है. इस मामले को शीर्ष अदालत सुप्रीम कोर्ट ने अपने हाथो में लेकर केंद्र सरकार को फटकार भी लगाई है.

भारत में कोरोना महामारी के भयावह होते संकट पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को स्वतः संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट चाहता है कि ऑक्सीजन और ज़रूरी दवाइयों की आपूर्ति के साथ टीकाकरण को लेकर एक राष्ट्रीय नीति बने. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश एसए बोबडे ने कहा कि इसे लेकर शुक्रवार को सुनवाई होगी.

सर्वोच्च अदालत में मुख्य न्यायधीश की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कोविड संकट को लेकर राष्ट्रीय योजना पेश करने को कहा है. इससे पहले कोविड को लेकर देश के अलग-अलग छह उच्च न्यायलयों में सुनवाई चल रही थी. मुख्य न्यायधीश ने कहा है कि हालात बेकाबू हो रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि छह अलग-अलग उच्च अदालतों में कोविड को लेकर हो रही सुनवाई से कुछ भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है. अब सारे मामलों की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट ही करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने वरिष्ठ वकील हरिश साल्वे को इस स्वतः संज्ञान मामले में एमिकस क्यूरी नियुक्त किया है. सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि हाई कोर्ट के पास कोविड महामारी को देखते हुए लॉकडाउन लगाने का न्यायिक अधिकार है कि नहीं इसकी भी समीक्षा करेगा.

देश में पहली बार आए सवा 3 लाख नए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 3,14,835 नए कोरोना केस आए. इसके साथ ही 2104 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि 1,78,841 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

सवा 13 करोड़ कोरोना टीके दिए गए

देश में 16 जनवरी से कोरोना का टीका लगाए जाने के अभियान की शुरुआत हुई थी. 21 अप्रैल तक देशभर में 13 करोड़ 23 लाख 30 हजार 644 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 22 लाख 11 हजार 334 टीके लगे. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था. 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर से सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है. अब 1 मई से 18 से ऊपर के लोगों को भी टीका लगाया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here