गुंडों के हाथों में नहीं दे सकते बंगाल – दिनाजपुर में भाजपा पर गरजी दीदी

0
199

कोलकाता | पश्चिम बंगाल में छठे चरण का चुनाव जारी है। इसी बीच दक्षिण दिनाजपुर में ममता बनर्जी ने रैली की और वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रैली में कहा कि मैं कोई खिलाड़ी नहीं हूं, लेकिन खेल कैसे खेलते हैं, ये मैं जानती हूं। उन्होंने आगे कहा कि पहले लोकसभा में मैं सबसे बेहतरीन खिलाड़ी थी।

ममता बनर्जी ने रैली में भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि हम दिल्ली के दो गुंडों के सामने अपने बंगाल का समर्पण नहीं कर सकते। बता दें इसके पहले बुधवार को भी टीएमसी प्रमुख ने अपनी चुनावी रैली में पीएम मोदी पर जुबानी हमला बोल चुकी हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि देश में कोविड-19 की दूसरी लहर और इसका प्रबंधन ‘मोदी-निर्मित त्रासदी’ है।

देश मोदी निर्मित आपदा का सामना कर रहा- ममता

प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए ममता ने कहा, ‘ देश मोदी निर्मित आपदा का सामना कर रहा है. मोदी बाबू को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी कि कोविड के उपचार के लिए दवाइयां बाजार में उपलब्ध क्यों नहीं हैं… आपको दवाइयां उपलब्ध करानी होंगी या आप पद छोड़ दें.

आप या तो कोरोना को नियंत्रित करें या हट जाएं.’ ममता ने दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘कोविड की दूसरी लहर अधिक तीव्र है. कोई इंजेक्शन या ऑक्सीजन नहीं है. टीकों और दवाइयों को विदेशों में भी भेजा जा रहा है, जबकि इन वस्तुओं की यहां देश में भारी कमी है.’

उन्होंने कहा, ‘यह मानव निर्मित आपदा नहीं बल्कि मोदी निर्मित है.’ उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोना वायरस के इलाज के लिए देश में तैयार 65 प्रतिशत दवाओं का निर्यात किया गया है. उन्होंने कहा कि अन्य देशों को दवाइयां भले ही दी जाएं लेकिन यह भी सुनिश्चित करना होगा कि देश के लोगों को पर्याप्त दवाएं प्राथमिकता के आधार पर मिलें.

CM ने किया तृणमूल का समर्थन करने का आग्रह 

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उनकी सरकार ने राज्य में राजबंशियों और अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए काफी काम किया है. उन्होंने कहा, ‘हमने सब कुछ किया है- सिर्फ एक ही काम शेष है- भाजपा को बाहर करना.’ उन्होंने कहा कि वह राज्य में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर या राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को लागू नहीं होने देंगी.

ममता ने लोगों से ‘ वोटों का विभाजन नहीं होने देने’ और एकजुट होकर तृणमूल का समर्थन करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि अगर तृणमूल लगातार तीसरी बार फिर से चुनी जाती है, तो उनकी सरकार उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के उदार ऋण की व्यवस्था करेगी.

मुफ्त में होगा टीकाकरण

सीएम ममता बनर्जी ने रैली में ऐलान करते हुए कहा कि बंगाल में टीएमसी की सरकार बनने पर लोगों को मुफ्त में टीका मिलेगा. उन्होंने इस दौरान बीजेपी सरकार पर वैक्सीन कीमत को लेकर निशाना साधा. तृणमूल अध्यक्ष ने कहा कि यह नेशनल हेल्थ का मामला है, केंद्र सरकार 150 में वैक्सीन खरीद रही है और राज्य को 400 में दे रही है, जो कि गलत है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here