तालिबान का किया था समर्थन – शायर मुनव्वर राना के खिलाफ लखनऊ में केस दर्ज

0
484

द लीडर हिंदी, लखनऊ | शायर मुनव्वर राना की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब उन पर तालिबान की तुलना रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि से करने के आरोप में शुक्रवार को एक मामला दर्ज किया गया है। यह मामला हजरतगंज कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने भगवान वाल्मीकि की तुलना तालिबानियों से करके दलित समाज का अपमान किया है और हिंदू आस्था को चोट पहुंचाई है।

हजरतगंज कोतवाली के प्रभारी श्याम शुक्‍ला ने बताया कि वाल्मीकि समाज के नेता पीएल भारती की तहरीर पर राना के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने तथा अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि भारती ने हजरतगंज कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि मुनव्‍वर राना ने महर्षि वाल्मीकि की तुलना तालिबान से करके देश के करोड़ों दलितों का अपमान किया है और हिंदू आस्था को चोट पहुंचाई है।

यह भी पढ़े –2020 में रोहिंग्याओं ने किया जिंदगी-मौत का सबसे घातक सफर

और कहां हुआ है केस दर्ज ?

भारती के अलावा आंबेडकर महासभा के महामंत्री अमरनाथ प्रजापति ने भी राना के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार को डॉक्टर आंबेडकर महासभा ट्रस्ट के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉक्टर लालजी प्रसाद निर्मल ने एक बयान में कहा कि मुनव्वर राना की टिप्पणी से दलित खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़े –2020 में रोहिंग्याओं ने किया जिंदगी-मौत का सबसे घातक सफर

थाने में दर्ज कराई गईं शिकायत

इंस्पेक्टर श्यामबाबू शुक्ला ने बताया कि पीएल भारती ने शुक्रवार को तहरीर दी थी, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज हुई है। इसके साथ ही अखिल भारत हिंदू महासभा के शिशिर चतुर्वेदी ने भी तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। अमर नाथ प्रजापति ने भी मुनव्वर राना के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है।

इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

अखिल भारत हिंदू महासभा और सामाजिक सरोकार फाउंडेशन की तहरीर पर एससी/एसटी एक्ट के अलावा 153-a, 295-a और 505 1-b के तहत मुकदमा दर्ज हुआ ।

मुनव्वर राना ने यह दिया था बयान

मुनव्वर राना ने कहा था कि हिंदुस्तान को तो अब भी अफगानिस्तान से नहीं, बल्कि पाकिस्तान से डरने की जरूरत है। तालिबानियों का कश्मीर से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि जी पहले क्या थे और बाद में क्या हो गए। तालिबानी भी पहले से बदल चुके हैं।

अब पहले जैसा माहौल नहीं है। शायर राना ने बामियान में तालिबानियों के बुद्ध की मूर्तियों को नष्ट करने पर कहा कि भारत में तो राम मंदिर बनाने के लिए मस्जिद तोड़ दिया, आप उसे क्या कहिएगा, क्या यह पवित्र कार्य था?

यह भी पढ़े –एक तिहाई अफगान आबादी भुखमरी की कगार पर: WFP

घर के बाहर किया जाएगा सुंदर कांड का पाठ

शुक्रवार को हजरतगंज कोतवाली में समर्थकों के साथ पहुंचे हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि मुनव्वर राना के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो उनके घर के बाहर सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि मुनव्वर राना ने महाऋषि मुनियों को तालिबानी से जोड़ा है।

उनके इस बयान से हिंदू समाज में काफी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि मुनव्वर राना ने सनातन धर्म और वाल्मीकि समाज को तालिबानियों से जोड़ा है। हिंदू समाज इस बयानबाजी को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहा है।

बयान को लेकर हो रही आलोचना

मुनव्वर राना ने तालिबान पर चर्चा के दौरान विवादित बयान दिया था। उन्होंने तालिबान की तुलना महर्षि वाल्मीकि से की थी। इस बयान की हर तरफ आलोचना हो रही है और महर्षि बाल्मीकि के अनुयायी बेहद नाराज हैं। सामाजिक सरोकार फाउंडेशन के उपाध्यक्ष पीएल भारती ने आरोप लगाया है कि मुनव्वर राना के बयान से धार्मिक भावना आहत हुई है। यही नहीं संप्रदाय वर्गों में व कटुता फैली है। यही नहीं दलित समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।

यह भी पढ़े –सज्जादानशीन ने यह क्यों कहा, कर्बला ज़ुल्म के आगे सिर झुकाने नहीं, देती रहेगी कटाने की सीख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here