सुपर मॉडल बेला हदीद ने मुस्लिम महिलाओं से बदसलूकी करने वालों को यह कहकर लताड़ा

0
984

सुपरमॉडल बेला हदीद मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ हो रहे भेदभाव को लेकर खासी खफा हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर ऐसे लोगों की जमकर लताड़ लगाई है जो मुस्लिम महिलाओं से दुर्व्यवहार की हद पार कर रहे हैं। साथ ही संबंधित देशों की सरकार से कार्रवाई करने का आग्रह किया है। (Supermodel Bella Hadid)

डच-फिलिस्तीन मूल की 25 वर्षीय सुपर मॉडल ने हिजाब पहनने वाली महिलाओं की तस्वीर के साथ कई पोस्ट करके सांस्कृतिक पहचान और निजता को स्पष्ट करने की कोशिश की है। अपनी टिप्पणी में उन्होंने कहा है कि हेडस्कार्फ़ फैशन में दिखने लगे हैं, फिर भी जो महिलाएं उन्हें पहनती हैं उन्हें अक्सर “दुर्व्यवहार और भेदभाव” का सामना करना पड़ता है।

49.4 मिलियन फॉलोअर से बेला ने कहा, “हर औरत का यह हक है कि वह अपने बारे में खुद फैसला ले, कि वह खुद को कैसे रखना पसंद करती है, उनके अलावा यह फैसला कोई और नहीं ले सकता।”

हदीद ने कहा, फैशन इंडस्ट्री में रंगभेद और मुसलमानों के साथ भेदभाव पहली बार देख रही हूं।

“मैं जानती हूं कि मेरी कई मुस्लिम बहनों को दूसरों के अनुचित बर्ताव का सामना करना पड़ा है। यह पक्षपाती, पूर्वाग्रह और सीधे तौर पर नस्लवादी है”, उन्होंने कहा। (Supermodel Bella Hadid)

हदीद ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, “मैं फ्रांस, भारत, क्यूबेक, बेल्जियम और दुनिया के सभी मुल्कों की हुकूमत से गुजारिश कर रही हूं, जहां मुस्लिम औरतों के खिलाफ भेदभाव हो रहा है।

उन्होंने कहा, “महिलाओं को यह बताना आपका काम नहीं है कि उन्हें क्या पहनना चाहिए या क्या नहीं, खासकर जब यह आस्था और सुरक्षा से ताल्लुक रखता हो।”

हदीद ने अपने फॉलोअर्स से कहा, फ्रांस में हिजाब पहनने वाली महिलाओं को “स्कूल जाने, खेल खेलने, तैरने, यहां तक ​​​​कि उनके आईडी पर भी हिजाब पहनी तस्वीर की मंजूरी नहीं दी जा रही है।

उन्होंने कहा, “हिजाब पहनी महिला सिविल वर्कर नहीं हो सकती, अस्पतालों में काम नहीं कर सकती। फिर इंटर्नशिप के लिए भी ज्यादातर विश्वविद्यालय कहेंगे: ‘इसके एकमात्र तरीका हिजाब उतारना है। यह कितना हास्यास्पद है, जो असल में यही दिखाता है कि दुनिया किस कदर इस्लामोफोबिक हो चुकी है।” (Supermodel Bella Hadid)

हदीद हमेशा शरणार्थियों, रंगभेद, अरबों और मुसलमानों पर अपने विचारों को लेकर मुखर रही हैं।

उनकी ये पोस्टें 17 वर्षीय होदा अल-जमा की खबर के बाद आई, जिसे न्यूजीलैंड के एक हायर सेकेंड्री स्कूल में पीटा गया और उसका हिजाब फाड़ दिया गया, इस पूरे घटनाक्रम को रोकने की जगह कई छात्र वीडियो बनाते रहे।

हदीद ने अपने तीसरे पोस्ट में घटना पर टिप्पणी करते हुए लिखा, “यह सब देखकर मुझे गुस्सा आ रहा है, जिससे उलझन से घिर गई हूं।” “हमें अपने दोस्तों, बच्चों, माता-पिता और परिजनों को यह सिखाना चाहिए कि हिजाब पहनना, मुस्लिम होना या सामान्य रूप से गोरा-काला होना या कुछ भी होना न तो खतरा होता है और न ही समाज से अलग होने जैसा कुछ है।” (Supermodel Bella Hadid)


यह भी पढ़ें: लीजिए, यह रहा शिक्षा में हिजाब का हिसाब


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here