बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में AMU के चार छात्रों को सफलता, कुलपति ने ऐसी दी बधाई

0
396
AMU Residential Coaching Academy BPSC

द लीडर : Aligarh Muslim University अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) की रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी (RCA) के चार छात्र, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा पास करके अफसर बन गए हैं. इसमें मुहम्मद जफर, मुहम्मद अताउल हक, सदफ आलम और सत्येंद्र कुमार शामिल हैं. कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने सफल छात्रों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि वे इसके हकदार हैं. कड़ी मेहनत, लगन और फैकल्टी के मार्गदर्शन से उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की है. मुझे उम्मीद है कि आरएसी आगे और शानदार प्रदर्शन करेगी.

मुहम्मद जफर समाज कल्याण विभाग में उप-निदेशक पद पर नियुक्त हुए हैं, जबकि मुहम्मद अताउल हक ब्लॉक पंचायत राज अधिकारी, सदफ आलम और सत्येंद्र कुमार रेवेन्यू अधिकारी के पद पर नियुक्त हुए हैं.


Banda Agriculture University : 15 प्रोफेसरों में से 11 ठाकुरों की नियुक्ति पर जातिवादी घमासान, जांच के आदेश


 

आरसीए के डायरेक्ट प्रोफेसर इमरान सलीम ने कहा कि आपदाकाल में हमारे छात्रों ने संघ लोकसेवा आयोग-यूपीएससी, बिहार लोकसेवा आयोग, उत्तर प्रदेश पीसीएस और न्यायिक सेवा, जम्मू-कमश्मीर, उत्तराखंड और अन्य राज्यों की परीक्षाओं में सफलता हासिल की है. उन्होंने कहा कि आरसीए में छात्रों का वरिष्ठ अफसरों से संवाद कराया जाता. पैनल आयोजित कराए जाते हैं.

बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में एएमयू और जामिया के छात्रों का जलवा रहा है. जहां एएमयू के चार और दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की रेंजिडेंशियल कोचिंग के करीब 15 छात्रों का सेलेक्शन हुआ है.

जामिया की कुलपति प्रोफेसर नज्मा अख्तर ने छात्रों के इस शानदार प्रदर्शन पर उन्हें मुबारकबाद दी है. और फैकल्टी को भी धन्यवाद कहा है. दरअसल, प्रशासनिक सेवाओं के लिए जामिया और एएमयू दोनों विश्वविद्यालय रेजिडेंशियल कोचिंग चला रहे हैं.


UPPSC की परीक्षा में सात मुस्लिम अभ्यर्थियों को सफलता, जामिया रेजिडेंशियल कोचिंग की संचिता बनी टॉपर


 

इसमें जामिया ने कम समय में ही अपनी शानदार पहचान बनाई है. पिछले सालों में हर साल देश की सबसे प्रतिष्ठित संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षा में इसके 40 से अधिक तक छात्र चयनित हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here