Banda Agriculture University : 15 प्रोफेसरों में से 11 ठाकुरों की नियुक्ति पर जातिवादी घमासान, जांच के आदेश

0
686

द लीडर : Banda Agriculture University. उत्तर प्रदेश के बांदा कृषि विश्वविद्यालय में प्रोफेसरों की नियुक्ति पर विवाद के बीच राज्य सरकार ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. विश्वविद्यालय पर आरोप है कि उसने आरक्षण रोस्टर से छेड़खानी करके, एक खास जाति ‘ठाकुरों’ को नियुक्त किया है. ये एक ऐसा आरोप है, जो गाहे-बगाहे राज्य सरकार के दामन पर लगता रहा है. लेकिन अब, जब विधानसभा चुनाव नजदीक है. तब, जातिवाद के इस आरोप ने सरकार को असहज कर दिया है. (Banda Agriculture University 11 Thakur Professors Appoint out of 15)

यूनिवर्सिटी की चयन सूची सामने आई है. शिक्षक पद पर नियुक्त 11 लोगों के जाति कॉलम में ठाकुर लिखा है. और इसी के बाद ये विवाद चर्चा में आया है. अब ये सूची सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. जिस पर जातिवाद को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है.


Times Higher Education : एशिया रैंकिंग में जामिया का जलवा, 12 पायदान उछाल के साथ 180 Rank


 

बांदा के तिंदवारी से भाजपा विधायक बृजेश कुमार प्रजापति ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है. प्रतापति के मुताबिक, विश्वविद्यालय ने 40 पदों पर भर्ती के लिए दो अलग-अलग विज्ञापन जारी किए. दो टुकड़ों में विज्ञापन साजिशन निकाले गए.

जिसमें केवल एक महीने का फासला है. कुछ अभ्यर्थियों को फायदा पहुंचाने के मकसद से विज्ञापन को दो टुकड़ों में करके आरक्षण रोस्टर से गंभीर छेड़छाड़ की गई है, जोकि अक्षम्य अपराध है. प्रजापति ने इस मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की है.

भाजपा विधायक बृजेश कुमार प्रजापति ने ”द लीडर” को बताया कि ये एक गंभीर मसला है. हमने इसकी जांच की मांग उठाई है. आज ही यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने नियुक्ति मामले में जांच कराने की बात कही है.


इसे भी पढ़ें – जल्द इंसान और कुदरत की सूरत कैसी दिखने लगेगी, यह हैं लक्षण


 

यूपी में जातिवाद के विवाद ने सोशल मीडिया पर गर्माहट पैदा कर दी है. पत्रकार नवीन कुमार ने ट्वीटर पर चयन सूची शेयर करते हुए लिखा- ‘UP में “टैलेंट” का गजब विस्फोट हुआ. बांदा कृषि यूनिवर्सिटी में 15 प्रोफसर नियुक्त हुए. इसमें 11 एक ही जाति के हैं. और अब सवर्णो के अंदर घमासान मचा है. BJP वाले अपनी ही सरकार की बखिया उधेड़े हुए हैं. ना भाई ना. आपका हिस्सा दलित, पिछड़े और आदिवासियों ने नहीं मारा. ठाकुर मंत्री से पूछो.’

इन आरोपों पर बांदा यूनिववर्सिटी प्रशासन का पक्ष जानने के लिए द लीडर ने कुलपति डॉ. यूएस गौतम से संपर्क करने का प्रयास किया. लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here