द लीडर। कोरोना काल के बीच नए साल 2022 के मौके पर हर कोई जश्न मना रहा है. लेकिन जम्मू-कश्मीर में नए साल के मौके पर माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ मच गई. इस हादसे में अबतक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालो में दो महिलाएं भी शामिल हैं. वहीं, 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है.
यह भी पढ़ें: भीमा कोरेगांव युद्ध, जिसकी यादगार में जश्न पर भड़क उठी थी हिंसा
भगदड़ की घटना के बाद कटरा में माता वैष्णो देवी भवन में रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू हो गया है. केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा है कि मैं माता वैष्णो देवी तीर्थ पर त्रासदी से उत्पन्न स्थिति का जायज़ा लेने के लिए तुरंत कटरा जा रहा हूं.
पीएम मोदी ने घटना पर जताया दुख
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. बताया जा रहा है कि मरने वाले लोग यूपी और हरियाणा के रहने वाले हैं.
An ex-gratia of Rs 2 lakh each from PMNRF would be given to the next of kin of those who lost their lives due to the stampede at Mata Vaishno Devi Bhawan in Katra, J&K. The injured would be given Rs. 50,000: PM Modi
(file pic) pic.twitter.com/LMePwZ95N6
— ANI (@ANI) January 1, 2022
राज्य की ओर से मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा देने का एलान किया है. वहीं, घायलों के इलाज के लिए 2 हजार रुपए दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: चीन ने अरुणाचल प्रदेश की 15 जगहाें का नाम बदला, बॉर्डर पर तैनात किए रोबोट
माता के दर्शन करने आए थे लोग
कल नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में लोग कटरा में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए आए थे. इस दौरान भीड़ में धक्का मुक्की होने के बाद भगदड़ मच गई और कई लोग घायल हो गए. काटरा अस्पताल के बीआरओ डॉ गोपाल दत्त ने बताया है कि अभी तक हमारे पास 12 लोगों के मरने की जानकारी आई है. आधिकारिक आंकड़ा अभी नहीं बताया गया है.
#UPDATE | Katra: 6 dead in the stampede at Mata Vaishno Devi Bhawan, exact number not there yet. Their post mortem will be done. Injured being taken to Naraina hospital, total number of injured not confirmed either: Dr Gopal Dutt, Block Medical Officer, Community Health Centre https://t.co/LaOpUdyuCG pic.twitter.com/xtKVnrYGHY
— ANI (@ANI) January 1, 2022
हेल्पलाइन नंबर जारी
Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board Helpline nos:
01991-234804
01991-234053Other Helpline nos:
PCR Katra 01991232010/ 9419145182
PCR Reasi 0199145076/ 9622856295
DC Office Reasi Control room
01991245763/ 9419839557— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) January 1, 2022
नरायणा अस्पताल में चल रहा है घायलों का इलाज
डॉ. गोपाल दत्त ने बताया है कि घायलों की कुल संख्या के बारे में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है. मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. वहीं घायलों का इलाज नरायणा अस्पताल में चल रहा है. धक्का मुक्की रात के करीब ढ़ाई बजे शुरु हुई थी.
वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना पर दुख जताते हुए घायलों के स्वस्थ होने की कामना की.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के क्वेटा में जिन्ना रोड पर बम विस्फोट से चार लोगों की मौत, 15 ज़ख्मी
राहुल गांधी ने की घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ”माता वैष्णो देवी मंदिर में हुई भगदड़ की दुर्घटना दुखद है। मृतकों के परिवारजनों को मेरी शोक संवेदनाएं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है।”
माता वैष्णोदेवी मंदिर में हुई भगदड़ की दुर्घटना दुखद है।
मृतकों के परिवारजनों को मेरी शोक संवेदनाएँ। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है।— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 1, 2022
कहां है माता वैष्णो देवी मंदिर
ऐसा कहा जाता है कि जम्मू-कश्मीर राज्य के जम्मू जिले में कटरा नगर में स्थित वैष्णो देवी मंदिर का निर्माण लगभग 700 साल पहले एक ब्राह्मण पुजारी पंडित श्रीधर द्वारा कराया गया था. मंदिर 5,200 फ़ीट की ऊंचाई पर, कटरा से लगभग 12 किलोमीटर (7.45 मील) की दूरी पर स्थित है. यहां हर साल लाखों तीर्थ यात्री दर्शन के लिए पहुंचते हैं करते हैं.
इस मंदिर की देख-रेख श्री माता वैष्णो देवी तीर्थ मंडल नामक न्यास द्वारा की जाती है. उत्तर भारत मे मां वैष्णो देवी सबसे प्रसिद्ध सिद्धपीठ है उसके बाद सहारनपुर की शिवालिक पहाडियों मे स्थित शाकम्भरी देवी सबसे प्रमुख सिद्धपीठ है.
क्या है इसकी मान्यता
हिंदू मान्यता के अनुसार वैष्णो देवी मंदिर शक्ति को समर्पित पवित्रतम हिन्दू मंदिरों में से एक है. इस धार्मिक स्थल की आराध्य देवी, वैष्णो देवी को सामान्यतः माता रानी और वैष्णवी के नाम से भी जाना जाता है.
यहां माता के दर्शन के लिए हर दिन देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. गर्मियों में यहां श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ जाती है तो सर्दियों में अपेक्षाकृत कम लोग आते हैं. वहीं नवरात्र के समय यहां सबसे ज्यादा भक्तों की भीड़ होती है.
यह भी पढ़ें: जानिए क्यों भारत, यूएई, अमेरिका के हिंदू श्रद्धालु पाकिस्तान में हिंदू धर्मस्थल का करने जा रहे हैं दौरा ?