पाकिस्तान के क्वेटा में जिन्ना रोड पर बम विस्फोट से चार लोगों की मौत, 15 ज़ख्मी

0
659

द लीडर | पाकिस्तान के बलूचिस्तान सूबे के दारुल हुकूमत क्वेटा में गुरुवार की रात एक बम विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 15 दूसरे ज़ख्मी हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि बम धमाका जिन्ना रोड पर साइंस कॉलेज के पास खड़ी एक कार के पास हुआ. जिन्ना रोड क्वेटा के प्रमुख मार्गों में से एक है और खरीदारी के लिए काफी मशहूर और सबसे मसरूफ मकाम है. अधिकारी इस घटना की जांच कर रहे हैं.

घायलों का ट्रॉमा सेंटर में चल रहा इलाज

सिविल अस्पताल क्वेटा के प्रवक्ता वसीम बेग ने मीडिया को बताया कि यह धमाका गुरुवार को हुआ. सभी घायलों को अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें 4 शव मिले हैं, जबकि 15 लोग घायल हुए हैं. प्रवक्ता ने बताया कि घायलों का इलाज अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है.


यह भी पढ़े –यूपी चुनाव से पहले सपा नेताओं के घर छापे, अखिलेश बोले- नफरत की महक फैलाने वालों को…


दोषियों को जल्द से जल्द सज़ा – बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री

रिपोर्ट के मुताबिक, ये धमाका एक रिमोट कंट्रोल डिवाइस के जरिए किया गया था. लूचिस्तान  के मुख्यमंत्री के सलाहकार मीर जियाउल्लाह लैंगोव ने घटना के बाद वहां पहुंच कर मरने वालों और घायलों के प्रति गम का इज़हार किया है. वहीं बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री ने इस घटना को आतंकवाद का विभत्स कृत्य करार देते हुए दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिये जाने की बात कही है.

घायलों में 2 की हालत नाजुक

इस दौरान सुरक्षा बल और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां घायलों में कम से कम दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

सुरक्षाबलों ने शुरू किया तलाशी अभियान

सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. पुलिस ने कहा कि विस्फोट के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है. अभी तक किसी भी समूह या व्यक्ति ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here