सपा ने 15 जिला एवं महानगर अध्यक्षों की सूची की जारी, अखिलेश यादव ने कहा – बंदरबांट में उलझी भाजपा

द लीडर हिंदी,लखनऊ। सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि बंदरबांट में उलझी भाजपा सरकार से जनता को कोई उम्मीद नहीं बची है। आंकडे़ बताते हैं कि आबादी के हिसाब से टीकाकरण में यूपी पिछड़ा हुआ है।

अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना संक्रमण, जानलेवा ब्लैक फंगस के महंगे इलाज में सरकार की लापरवाही रही है। जीवन रक्षक दवाइयों के अकाल और ठप विकास कार्यों के साथ हर मोर्चे पर विफल भाजपा सरकार में गरीब, किसानों, नौजवानों और समाज के शोषित वंचित तथा पिछड़े वर्गो के हितों पर कुठाराघात ही होता रहा है। समय से प्रभावी कदम न उठाने, स्थितियों के सही आकलन में विफलता और गलत प्रबंधन के चलते उत्तर प्रदेश में आंकडे़ बताते हैं कि आबादी के हिसाब से टीकाकरण में यूपी पिछड़ा हुआ है। नीति आयोग के रिकॉर्ड में उत्तर प्रदेश को सबसे फिसड्डी राज्य का दर्जा मिला हुआ है। भुखमरी, गरीबी, भेदभाव और इंडस्ट्री तथ इंफ्रास्ट्रक्चर आदि सूचकांक रैंकिंग में राज्य बदहाल है।

अखिलेश यादव ने कहा फाइनेंशियल एक्सप्रेस में दर्शाया गया है कि किस तरह कोरोना के नमूनों की जांच में हेरा-फेरी की गई। मसलन उप्र में 21 अप्रैल को 2,25,570 नमूनों की जांच की गई। अगर उनमें 20 फीसदी या 45,114 लोग कोविड संक्रमित थे तो उनमें करीब 22,000 मामलों को सरकारी रिकॉर्ड से निकाल दिया गया और केवल 33,106 संक्रमण केस दर्ज किए गए।इस तरह उस दिन जांच संक्रमण दर 14.7 फीसदी ही रही।
सपा सुप्रीमो अखिलेश ने कहा कि इस तरह उस दिन जांच संक्रमण दर 14.7 फीसदी ही रही इसी तरह की धोखाधड़ी से संक्रमण के पुष्ट मामलों में उत्तर प्रदेश को चौथा स्थान मिल गया है। सच तो यह है कि भाजपा राज में बेकारी-बेरोजगारी रिकार्ड तोड़ रही है। मंहगाई थमने का नाम नहीं ले रही है। पेट्रोल-डीजल-रसोई गैस सबके दाम आसमान छू रहे है। न मनरेगा में काम है, न स्किल मैपिंग का कहीं अता-पता है। व्यापार, कारोबार, दुकानदारी सब ठप्प है। लघु-मध्यम उद्योग बर्बाद हो रहे हैं। उनका संकल्प पत्र झूठ का पुलिंदा साबित हुआ है। वादाखिलाफी का उनका रिकॉर्ड जनता के सामने है।
सपा ने 15 जिला एवं महानगर अध्यक्षों की सूची जारी की
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अनुमति से समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डा.  राजपाल कश्यप ने 15 जिला एवं महानगर अध्यक्षों की सूची जारी की है। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष सुरेन्द्र मौर्य (जिलाध्यक्ष, गोरखपुर), रामकान्त निषाद (जिलाध्यक्ष देवरिया), ज्ञानचन्द्र चौधरी (जिलाध्यक्ष बस्ती), राजेश वर्मा (महानगर अध्यक्ष फिरोजाबाद), आई0पी0 कश्यप (महानगर अध्यक्ष अलीगढ़), मोरध्वज लोधी (जिलाध्यक्ष बुलन्दशहर), जय यादव (जिलाध्यक्ष गौतमबुद्धनगर), दिनेश कुमार बघेल (महानगर अध्यक्ष नोएडा नगर), रणधीर चैधरी (गुर्जर) (जिलाध्यक्ष नोएडा ग्रामीण), चैधरी हरेन्द्र सिंह (जिलाध्यक्ष गाजियाबाद), विजयपाल कश्यप (महानगर अध्यक्ष मेरठ नगर), रामकिशन लोधी (जिलाध्यक्ष उन्नाव), सुरेश कश्यप (जिलाध्यक्ष पीलीभीत), के0पी0 यादव (महानगर अध्यक्ष गाजियाबाद) और शिवकुमार जायसवाल (महानगर अध्यक्ष लखनऊ नगर) पदाधिकारी नियुक्त हुए हैं।

Abhinav Rastogi

Related Posts

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया, जानिए क्या है मामला

द लीडर हिंदी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिये बड़ी परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है. ये आदेश…