कोवैक्सीन को झटका, अमेरिका ने टीके को नहीं दी मंजूरी, ये है कारण ?

0
276

द लीडर हिंदी, हैदराबाद। भारत बायोटेक को बड़ा झटका लगा है. अमेरिकी नियामक एफडीए ने कोवैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की अनुमति को खारिज कर दिया है.

यह भी पढ़े: #CoronaSecondWave: ‘काल’ बना कोरोना, दूसरी लहर में 2 लाख से ज्यादा ने गंवाई जान

अमेरिकी साझेदार ओक्यूजेन इंक को सलाह

भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को झटका देते हुए अमेरिकी खाद्य एवं दवा नियामक ने इसके अमेरिकी साझेदार ओक्यूजेन इंक को सलाह दी है कि, वह भारतीय वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी हासिल करने के लिए अतिरिक्त आंकड़ों के साथ जैविक लाइसेंस आवेदन (बीएलए) मार्ग से अनुरोध करे.

कोवैक्सीन को अमेरिकी मंजूरी मिलने में लगेगा समय

ऐसे में कोवैक्सीन को अमेरिकी मंजूरी मिलने में थोड़ा और वक्त लग सकता है. ओक्यूजेन ने गुरुवार को एक बयान में कहा था कि, वह एफडीए की सलाह के अनुसार कोवैक्सीन के लिए बीएलए दाखिल करेगी. बीएलए, एफडीए की ‘‘पूर्ण अनुमोदन’’ व्यवस्था है, जिसके तहत दवाओं और टीकों की मंजूरी दी जाती है.

एफडीए ने ओक्यूजेन को दी प्रतिक्रिया

ओक्यूजेन ने कहा कि, कंपनी अब कोवैक्सीन के लिए आपातकालीन उपयोग की अनुमति (ईयूए) पाने की कोशिश नहीं करेगी. एफडीए ने मास्टर फाइल के बारे में ओक्यूजेन को प्रतिक्रिया दी है.

यह भी पढ़े:  West Bengal Politics : BJP Leader मुकुल रॉय की TMC में घर वापसी, पहुंचे पार्टी मुख्यालय

यह सलाह दी गई है कि, ओक्यूजेन को अपनी वैक्सीन के लिए ईयूए आवेदन के बजाय बीएलए अनुरोध दाखिल करना चाहिए. इसके साथ ही कुछ अतिरिक्त जानकारी और डेटा के लिए अनुरोध भी किया गया है.

अमेरिका में कोवैक्सीन की पेशकश में देरी हो सकती है

ओक्यूजेन ने कहा कि, इसके चलते अमेरिका में कोवैक्सीन की पेशकश में देरी हो सकती है. बीएलए अनुरोध के लिए जरूरी अतिरिक्त जानकारी को समझने के लिए ओक्यूजेन एफडीए के साथ चर्चा कर रही है. कंपनी का अनुमान है कि, आवेदन की स्वीकृति के लिए एक अतिरिक्त नैदानिक ​​परीक्षण के आंकड़ों की जरूरत होगी.

यह भी पढ़े:  दिल्ली पहुंची राजस्थान की सियासी लड़ाई, केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात करेंगे पायलट

ओक्यूजेन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और सह-संस्थापक शंकर मुसुनुरी ने कहा कि, हम अपने ईयूए आवेदन को अंतिम रूप देने के बेहद करीब थे, लेकिन एफडीए ने हमें बीएलए के जरिये अनुरोध करने की सलाह दी है. इससे ज्यादा वक्त लगेगा, लेकिन हम कोवैक्सीन को अमेरिका में लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

भारत में बनी वैक्सीन को यूएसएफडीए से ईयूए नहीं मिला 

भारत में बनी या विकसित हुई किसी भी वैक्सीन को कभी भी यूएसएफडीए से ईयूए या पूर्ण लाइसेंस नहीं मिला है. इस बीच, भारत बायोटेक ने कहा कि, एक बार मंजूरी मिलने पर यह भारत में टीकों के नवाचार और विनिर्माण की दिशा में एक बड़ा कदम होगा.

यह भी पढ़े:  Aasam: CM हिमंत बिस्वा सरमा की परिवार नियोजन वाली टिप्पणी पर AIUDF के MLA हाफिज का पलटवार, कहा- उनके खुद 7 भाई-बहन हैं

ओक्यूजेन ने हाल में घोषणा की थी कि, उसे कनाडा में कोवैक्सीन के व्यावसायीकरण के लिए विशेष अधिकार मिले हैं और नियामक अनुमोदन के लिए हेल्थ कनाडा के साथ चर्चा की जा रही है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here