द लीडर हिंदी, जयपुर। जितिन प्रसाद के कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने के बाद राजस्थान में एक बार फिर सचिन पायलट के बगावती तेवरों की खबरें सुर्खियों में छाई हुई हैं. हालांकि कांग्रेस के उच्च सूत्रों ने सचिन पायलट के बगावत की खबरों को निराधार बताया है.
सचिन पायलट की प्रियंका गांधी से फोन पर हुई बात
बता दें कि, इन दिनों राजस्थान में सियासी हलचल गरमाई हुई है. सुलह कमेटी की रिपोर्ट को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट नाराज हैं. कांग्रेस हाईकमान ने सचिन पायलट को मनाने की कोशिश की. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं ने देर रात सचिन पायलट को फोन किया और समाधान का भरोसा दिया गया है.
दिल्ली में पार्टी नेतृत्व से सचिन पायलट की मुलाकात
इस बीच जानकारी मिल रही कि, सचिन पायलट आज कांग्रेस हाईकमान से मिलने शाम 4 बजे पायलट दिल्ली आ रहे हैं. इससे पहले खबरें ऐसी भी सामने आई है कि, कांग्रेस आलाकमान लगातार सचिन पायलट को मनाने की कवायद में जुटा हुआ है. जिस तरह से यूपी में कांग्रेस के दिग्गज नेता जितिन प्रसाद ने बीजेपी का दामन थामा, इसको लेकर कांग्रेस नेतृत्व बेहद गंभीर हो गया है.
यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू नजरबंद
दौसा में सचिन पायलट ने अपने स्व. पिता को दी श्रद्धांजलि
बता दें कि, सचिन पायलट अचानक सुबह-सुबह दौसा पहुंचे. यहां उन्होंने अपने पिता स्व. राजेश पायलट को श्रद्धांजलि दी. इस बीच सचिन पायलट गुट के इस्तीफ़ा देने वाले विधायक हेमाराम चौधरी देर रात जयपुर पहुंच गये. वो आज विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से मिलेंगे. विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा था कि, व्यक्तिगत मिलने के बाद ही इस्तीफे पर फैसला होगा.
रीता बहुगुणा जोशी में मुझसे बात करने की हिम्मत नहीं- पायलट
वहीं बीजेपी नेता रीता बहुगुणा जोशी के बयान को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि, उनकी बात सचिन पायलट नहीं बल्कि सचिन तेंडुलकर से हुई होगी. सचिन पायलट ने कहा कि, रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि उनकी सचिन से बात हुई है. शायद उनकी सचिन तेंदुलकर से बात हुई होगी. उनके पास मुझसे बात करने का साहस नहीं है.
Rita Bahuguna Joshi (BJP leader) has said she has spoken to Sachin. She might have spoken to Sachin Tendulkar. She doesn't have the courage to speak to me: Congress leader Sachin Pilot on Bahuguna's reported statement that he may join BJP soon pic.twitter.com/DLrzUJeF4s
— ANI (@ANI) June 11, 2021
यह भी पढ़ें: यूपी में ट्विटर पर मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री में बेहद रोचक मुकाबला,मौजूदा समय में दोनों के फ़ॉलोअर्स बराबर
क्या है पूरा मामला
देश की ग्रांड ओल्ड पार्टी कांग्रेस इन दिनों संकट से जूझ रही है. जितिन प्रसाद ने कांग्रेस छोड़ दिया. नवोजत सिंह सिद्धू और सचिन पायलट नाराज चल रहे हैं. कांग्रेस में मंथन और चिंतन का दौर चल रहा है. फिलहाल, सचिन पायलट मौन हैं, लेकिन उनके मौन की वजह असंतोष है. नाराजगी के पीछे वो वादे है जो पूरे नहीं हुए.
सचिन पायलट से किए गए वादे पूरे होंगे- जितेंद्र सिंह
कांग्रेस पार्टी के महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह ने भी कहा कि, सचिन पायलट से किए गए वादे पूरे होने चाहिए. एक तरफ कांग्रेस में मंथन जारी है तो दूसरी तरफ सचिन पायलट ने कल घर पर मीटिंग की.
यह भी पढ़ें: ‘मिशन 2022’ से पहले ‘ब्राह्मण चेहरे’ पर दांव, योगी कैबिनेट में शामिल हो सकते है जितिन प्रसाद
गहलोत सरकार के मंत्री का दावा- सरकार को कोई खतरा नहीं
पार्टी के अंदर और बाहर मतभेद और मनभेद साफ सुनाई दे रहे हैं. गहलोत सरकार के मंत्री तो यहां तक दावा कर रहे है कि, सरकार को कोई खतरा नहीं. राजस्थान में सियासी खिचड़ी पक रही है लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेता सबकुछ सामान्य बता रहे हैं.
2020 में भी सचिन पायलट ने की थी बगावत
11 जुलाई 2020 को अपने कुछ समर्थक विधायकों के साथ सचिन पायलट के दिल्ली जाने से कांग्रेस खेमे में खतरे की घंटी बज गई थी। पायलट के इस आग्रह के बावजूद कि वह भाजपा में शामिल नहीं होंगे, कांग्रेस पार्टी ने उन्हें 14 जुलाई को डिप्टी सीएम और पीसीसी प्रमुख के पद से बर्खास्त कर दिया था।
यह भी पढ़ें: यूपी में उभरे असंतोष के बीच पीएम मोदी से मिलने प्रधानमंत्री निवास पहुंचे सीएम योगी
जबकि कांग्रेस के अधिकांश विधायक जैसलमेर के एक होटल में जुटे हुए थे। वहीं पायलट खेमे के विधायक किसी अज्ञात स्थान पर मौजूद थे। हालांकि बाद में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सुलह हो गई थी।