यूपी में ट्विटर पर मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री में बेहद रोचक मुकाबला,मौजूदा समय में दोनों के फ़ॉलोअर्स बराबर

द लीडर हिंदी,लखनऊ। सोशल मीडिया के दौर में किसी भी नेता की लोकप्रियता को उसके सोशल मीडिया के फालोवर्स से परखा जाता है।इस मामले में देश के सबसे बड़े राजनीतिक सूबे में मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री में बड़ा रोचक मुकाबला चल रहा है,ट्विटर पर दोनों के फ़ॉलोअर्स मौजूदा समय में एक समान है।


उत्तर प्रदेश में बतौर मुख्यमंत्री करीब साढ़े चार वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता का ग्राफ सोशल मीडिया में भी बढ़ रहा है।योगी आदित्यनाथ इंटरनेट मीडिया पर भी बेहद सराहे जा रहे हैं। उनकी लोकप्रियता का आलम यह है कि ट्विटर पर उनके और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के फॉओलर्स की संख्या बराबर हो गई है।
इंटरनेट मीडिया पर शुक्रवार को नया और रोचक तथ्य सामने आया है। इसमें ट्विटर पर नेताओं के फॉलोअर्स की संख्या की जानकारी दी गई है। इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ ने अभी तक शीर्ष पर चल रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की बराबरी कर ली है।
योगी आदित्यनाथ के भी अब अखिलेश यादव के बराबर ही 14.1 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। अखिलेश यादव जुलाई 2009 से ट्विटर पर हैं जबकि सीएम योगी आदित्यनाथ सितम्बर 2015 से ट्विटर पर हैं। दोनों ही नेताओं के ट्वीटर पर अब बराबर फॉलोअर्स हो गए हैं।
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के 1.8 मिलियन फॉलोअर्स पर हैं। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती अक्टूबर 2018 से ट्विटर पर सक्रिय हैं। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा भी ट्विटर पर बेहद एक्टिव हैं। उन्होंने फरवरी 2019 में अपना अकाउंट बनाया था और आज उनके फॉलोअर्स की संख्या 3.7 मिलियन पर पहुंच गई है।
डिजिटल दौर में अब नेता स्थलीय सक्रियता के साथ ही इंटरनेट मीडिया पर भी बेहद एक्टिव हो गए हैं। किसी भी घटना की जानकारी के साथ ही प्रतिक्रिया तथा बधाई देने के लिए अब नेता ट्विटर का काफी प्रयोग कर रहे हैं।

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

महाकुंभ मेला 2025: प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री शाह और उपराष्ट्रपति धनखड़ का दौरा

पीएम नरेंद्र मोदी भी पांच फरवरी को महाकुंभ मेला पहुंच सकते हैं, जबकि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 27 जनवरी को संगम पहुंचेंगे।

गांजा और भांग पर बोले अफजाल अंसारी, भगवान की बूटी है, तो अवैध क्यों?

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने गांजा और भांग को लेकर बड़ा बयान दिया है. अफ़ज़ाल ने कहा कि लोग धार्मिक स्थलों पर…