रामपुर सांसद आजम खान की सेहत में सुधार के बीच ऑपरेशन किए जाने की संभावना

0
285
सांसद आजम खान और उनके बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खान.

द लीडर : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान की सेहत में पहले से काफी सुधार है. इस बीच उन्हें पेशाब में थोड़ी तकलीफ महसूस हुई, जिस पर डॉक्टरों को नली डालनी पड़ी. उन्होंने ऑपरेशन किए जाने की भी संभावना जताई है.

आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम, दोनों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. वे दोनों लोग मेदांता अस्पताल के सामान्य वार्ड में हैं. जहां उनका उपचार चल रहा है. आजम खान के फेफड़े और गुर्दों में संक्रमण का असर हुआ था. डॉक्टरों के मुताबिक गुर्दों से काफी हद तक ये असर कम हो गया है.

बीती 9 मई को सीतापुर जेल में बंद आजम खान और उनके बेटे कोरोना संक्रमित पाए गए थे. आजम खान की हालत बिगड़ने पर उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में दो बार ऐसा हुआ, जब आजम खान की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. और उन्हें हैवी ऑक्सीजन सपोर्ट पर रहना पड़ा.


अच्छी खबर : MP आजम खान सामान्य वार्ड में शिफ्ट, मेदांता से घर पहुंचे जफरयाब जिलानी


 

पिछले सप्ताह उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी. सेहत में भी अप्रत्याशित सुधार के बाद डॉक्टरों ने सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया था. जहां वह तेजी से रिकवर हो रहे हैं. बताते हैं कि अब उन्हें पेशाब में थोड़ी तकलीफ महसूस हो रही है. डॉक्टर इसका परीक्षण कर रहे हैं. शुरुआती जांच के बाद ऐसी संभावना जताई है कि ऑपरेशन किया जा सकता है.

बता दें कि आजम खान की हालत पर समाजवादी पार्टी और उनके परिवार के सदस्य लगातार नजर बनाए हुए हैं. पार्टी के निगरानी में कुछ विशेषज्ञ चिकित्सक भी उनकी देखरेख में लगे हैं.

पैरोले पर रिहाई की मांग

आजम खान की हालत को देखते हुए उन्हें पैरोल पर रिहा किए जाने की मांग लगातार उठ रही है. इसको लेकर रामपुर के स्वार समेत कई क्षेत्रों से राज्यपाल और राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र भी दिए जा चुके हैं.


दुआओं का दिखा असर : रामपुर सांसद आजम खान की 21 दिन बाद कोरोना रिपोर्ट निगेटिव


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here