दुआओं का दिखा असर : रामपुर सांसद आजम खान की 21 दिन बाद कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

0
362
Medanta Azam Khan Corona Report Negative

द लीडर : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान को लेकर लखनऊ के मेदांता अस्पताल से राहत भरी खबर सामने आई है. करीब 21 दिन से अस्पताल में भर्ती आजम खान की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. इस खबर ने सपा के साथ ही उनके लाखों चाहने वालों को सुकून पहुंचाया है.

आजम खान और उनके बेटा अब्दुल्ला आजम पिछले करीब एक साल से सीतापुर जेल में बंद हैं. जहां 9 मई को कोविड संक्रमण होने के बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

इन 21 दिनों के अंतराल में दो बार ऐसी खबरें आ चुकी हैं कि आजम खान की हालत नाजुक है. जिससे उनके समर्थक और शुभचिंतकों में मायूसी बनी थी. पिछले दिनों भी उनकी हालत गंभीर होने की खबर ने चाहने वालों को परेशान कर दिया था.

लेकिन सोमवार को आजम खान को लेकर अच्छी खबर आई. अब उन्हें आइसीयू से सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है. आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान की तबीयत भी ठीक है. मेदांता ने उनकी सेहत को लेकर बुलेटिन जारी किया है.


Rampur : MP आजम खान की बीवी शहर विधायक डॉ. तजीन फातिमा ने प्रशासन को दिए 100 ऑक्सीजन सिलेंडर


 

आजम खान की सेहत को लेकर लगातार दुआओं का सिलसिला जारी है. उनके तमाम शुभचिंतक आजम खान के जल्द ठीक होकर बाहर आने की उम्मीद लगाए बैठे है. यहां तक कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को भी उनकी सेहत के मद्देनजर रिहा किए जाने के मांग पत्र भेजे जा चुके हैं.

वहीं, समाजवादी पार्टी भी उनकी सेहत को लेकर सक्रिय है. सपा के वरिष्ठ नेता और चिकित्सकों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है.

हालांकि बीच में ऐसी चर्चाएं आम हुईं थीं कि पार्टी आजम खान के लिए पूरे दिल से सहयोग नहीं कर रही है. जिसका आजम खान के परिवार ने खंडन किया था. और साफ कहा था कि पार्टी पूरी ताकत के साथ उनके साथ खड़ी है. इसके बाद से ऐसी चर्चाओं पर विराम लगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here