द लीडर। 2022 विधानसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग के छापे ने समाजवादी पार्टी की नींद उड़ा दी है। अखिलेश यादव इस छापेमारी को बीजेपी की बौखलाहट बता रहे हैं। इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर छापेमारी के बाद आयकर विभाग सपा नेताओं के वहां छापे पर छापे मार रहा है। जिसको लेकर सपा बीजेपी पर हमलावर हो रही है। इत्रनगरी कन्नौज में जहां आयकर विभाग ने सपा एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पंपी के घर छापा मारा। वहीं कानपुर और अंबेडकरनगर में भी आयकर विभाग और जीएसटी ने ताबड़तोड़ छापे मारे। वहीं कन्नौज में छापेमारी के बाद अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। और भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया।
BJP is trying to pollute SP's name. Those who spread the smell of hatred will not like fragrance of perfume. Earlier they've mistakenly conducted raids at residence of their own man & now to cover that they've conducting searches on residences SP leaders: SP chief Akhilesh Yadav pic.twitter.com/Te9gAunx4x
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 31, 2021
यह भी पढ़ें: NEET PG Counselling : दिल्ली में डॉक्टरों ने हड़ताल किया खत्म, पुलिस वापस ले रही FIR
सपा से जुड़े हुए लोगों के ऊपर छापे पड़ रहे हैं
अखिलेश यादव ने कहा कि, लगातार पिछले कई दिनों से यह सूचना जा रही थी कि, समाजवादियों के ऊपर छापे पड़ेंगे। कई बार अखबारों में भी छोटी-छोटी, बड़ी-बड़ी खबरें पढ़ने को मिलती थी कि, समाजवादी लोगों के घरों में छापे पड़ेंगे और इधर 2 हफ्ते से लगातार देख रहे हैं कि, समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए लोगों के ऊपर छापे पड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि, दिल्ली से जब भी भारतीय जनता पार्टी का लखनऊ या यूपी में कोई कार्यक्रम होता है तो वो अपने विभागों को भी बुलाते हैं। उनको यहां लाया जाता है और छापे पड़वाए जाते है। सपा प्रमुख ने कहा कि, ये कन्नौज क्षेत्र समाजवादियों से बहुत जुड़ा हुआ क्षेत्र रहा है।
भाईचारे और सौहार्द का रहा है कन्नौज का इतिहास
अखिलेश यादव ने कहा कि, अगर आप कन्नौज शहर का इतिहास उठा कर देखेंगे तो यहां का इतिहास भाईचारे का रहा है। सौहार्द का रहा है। यहां बड़े पैमाने पर किसान भी जुड़े हैं यहां न केवल कन्नौज, उत्तर प्रदेश बल्कि देश के अन्य कारोबार के लोग भी यहा से जुड़े है। उन्होंने कहा कि, कन्नौज की एक अपनी पहचान रही है। इसलिए कन्नौज सुगंध की राजधानी है।
यह भी पढ़ें: BSP के नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद का अमित शाह पर हमला, कहा- ढिंढोरा पीटने से विकास नहीं होता
उन्होंने कहा कि, बीजेपी SP का नाम खराब करने की कोशिश कर रही है. नफरत की महक फैलाने वालों को परफ्यूम की खुशबू अच्छी नहीं लगेगी. अखिलेश यादव ने कहा कि, पहले बीजेपी ने गलती से अपने ही आदमी के घर पर छापेमारी की और अब ये छिपाने के लिए कि वो SP नेताओं के आवासों पर छापेमारी कर रहे हैं.
कन्नौज में इत्र का कारोबार सालों से हो रहा
अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा कि, कन्नौज में इत्र का कारोबार सालों से हो रहा है, और इस कारोबार से किसान भी जुड़े हैं. इस कारोबार से कई लोगों का रोजगार जुड़ा है. बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान परफ्यूमरी पार्क के लिए बजट और जमीन दी गई थी, लेकिन बीजेपी के कारण ये रुक गया.
उन्होंने कहा कि, पूरा का पूरा आर्किटेक्ट और जमीन बजट सब कुछ चिन्हित हो गया था, लेकिन बीजेपी की सरकार के आते ही वो परफ्यूमरी पार्क और परफ्यूम का म्यूजियम वैसा का वैसा ही पड़ा हुआ है. अखिलेश ने कहा कि, बीजेपी ने केवल परफ्यूमरी का ही काम नहीं रोका है, बल्कि कन्नौज में समाजवादी सरकार में जितने भी कार्य हो रहे थे, उन सभी कामों को रोक दिया है.
यह भी पढ़ें: सपा MLC पुष्पराज जैन उर्फ पंपी के घर आयकर विभाग का छापा : जानिए पीयूष जैन से संबंध
भाजपा ने नहीं होने दिया कोई काम
बीजेपी वालों ने कॉऊ मिल्क प्लांट का सत्यानाश कर दिया है। इंजीनियरिंग कॉलेज जैसा बना था, वैसे का वैसा ही आज पड़ा हुआ है। पैरामेडिकल यहां पर शुरू होना चाहिए था लखनऊ में और जगह बड़े-बड़े शहरों में जिस तरह से बिल्डिंग में बनती है उस तरह का पैरामेडिकल है उसका काम भी ठप कर दिया। कार्डियोलॉजी का डिपार्टमेंट था वह ठप कर दिया। कैंसर का प्राइमरी इलाज हो जाए वह भी बंद कर दिया।