Ghaziabad : दो छात्राओं ने एक स्मार्ट टोपी का किया आविष्कार, अब स्कूल में भी होगा Covid-19 नियमों का पालन

0
589

द लीडर। देश-दुनिया में जहां कोरोना कहर बनकर टूट रहा है तो वहीं भारत में भी कोरोना को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही कई राज्यों में पाबंदियां बढ़ा दी गई है। वहीं कई राज्यों में स्कूल भी बंद कर दिए गए है। जिससे बच्चों में कोरोना न फैल सकें। लेकिन गाजियाबाद जिले में अभी भी स्कूल खुले हुए है। लेकिन स्कूलों में सामाजिक दूरी बनाए रखना कठिन कार्य है। ऐसे में गाजियाबाद की नगर निगम बालिका विद्यालय की दो छात्राओं ने एक स्मार्ट टोपी का आविष्कार किया है

अब ऐसे होगा दो गज की दूरी का पालन

स्मार्ट टोपी के जरिए 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी के नियम का लोग पालन कर सकेंगे। इस स्मार्ट टोपी लगाने के बाद दूसरा व्यक्ति जैसे ही टोपी के करीब पहुंचता है कैप में लगा बजर बजने लगेगा। जो पांच सेकेंड तक बजेगा।


यह भी पढ़ें: चीन ने अरुणाचल प्रदेश की 15 जगहाें का नाम बदला, बॉर्डर पर तैनात किए रोबोट

 

कोरोना से बचाव भी और पढ़ाई भी

दसवीं क्लास की छात्रा अनामिका और विजेता ने बताया कि, कोरोना के दौरान स्कूल बंद थे। जिसकी वजह से हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा तो हमने सोचा कि, कुछ ऐसा किया जाए जिससे कोरोना से बचाव भी हो सकें और पढ़ाई भी करी जा सकें।

ऐसे में दोनों छात्राओं ने विज्ञान विषय की शिक्षिका चंचल त्यागी के नेतृत्व में सामाजिक दूरी पालन लोगों को करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग कैप बनाई। इसको बनाने में लगभग 1000 का खर्चा आया है। स्काइप में आरडीनो (कमांड देने के लिए) बजर सेंसर और बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।

संक्रमण को ध्यान में रखते हुए बनाई स्मार्ट टोपी

चंचल त्यागी ने बताया कि, करुणा की वजह से बच्चे स्कूल नहीं आ रहे थे जिसकी वजह से हमने सोचा कि, कुछ ऐसा किया जाए जिससे बच्चे स्कूल भी आ जाएं और करुणा से भी बचा जा सके इस को ध्यान में रखते हुए इन छात्राओं ने यह स्मार्ट टोपी बनाई।

छात्रों ने किया स्कूल का नाम रोशन

स्कूल की प्रधानाचार्य ने बताया कि, उन्हें अपने इन दोनों बच्चों पर गर्व है कि, इन दोनों बच्चों और साइंस की हमारी टीचर चंचल त्यागी के नेतृत्व में इन बच्चों ने स्कूल का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, गाजियाबाद के साथ-साथ पूरे उत्तर प्रदेश और पूरे देश के बच्चों से यह अपील करना चाहती हूं कि, मां बाप अपने बच्चों को हमेशा जागरुक करते रहें और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते रहें।


यह भी पढ़ें:  यूपी चुनाव से पहले सपा नेताओं के घर छापे, अखिलेश बोले- नफरत की महक फैलाने वालों को…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here