NEET PG Counselling : दिल्ली में डॉक्टरों ने हड़ताल किया खत्म, पुलिस वापस ले रही FIR

0
355

द लीडर | दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया है। दिल्ली के अस्पतालों में इलाज के लिए आए लोगों के लिए राहत भरी खबर है। हड़ताल के चलते राजधानी दिल्ली के कई बड़े अस्पतालों में रोगियों का इलाज प्रभावित हो रहा था। पिछले दो सप्ताह से नीट पीजी काउंसलिंग में देरी का विरोध कर रहे रेजिडेंट डॉक्टर प्रदर्शन और हड़ताल पर चले गए थे।

14 दिन से प्रदर्शन कर रहे थे

फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FORDA) विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहा था। FORDA प्रेजिडेंट डॉक्टर्स मनीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ’27 नवंबर को प्रदर्शन शुरू किया था क्योंकि NEET कॉउंसलिंग में देरी हुई। दोबारा 14 दिन से प्रदर्शन कर रहे थे। हमने सुप्रीम कोर्ट मार्च करने का फैसला लिया लेकिन डॉक्टर्स और पुलिस के बीच झड़प हुई। कल रात हमारी मीटिंग जॉइंट सीपी के साथ हुई।


यह भी पढ़े –सपा MLC पुष्पराज जैन उर्फ पंपी के घर आयकर विभाग का छापा : जानिए पीयूष जैन से संबंध


इससे पहले मंत्री जी से मुलाकात हुईं, उन्होंने आश्वासन दिया 6 तारीख को नीट की काउंसलिंग डेट की पूरी कोशिश करेंगे। उसके बाद हमने ये फैसला लिया क्योंकि मरीजों को भी परेशानी हो रही थी। आज 12 बजे के बाद स्ट्राइक खत्म हो जाएगी। अगर 6 तारीख को डेट नहीं मिलती है तो दोबारा मीटिंग करेंगे।’

सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा था हड़ताल का मुद्दा

रेजिडेंट डॉक्टरों की पुलिस से झड़प का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। वकील विनीत जिंदल ने यह याचिका दाखिल करते हुए ओमिक्रोन का हवाल देकर कहा कि डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर सरकार उचित कदम उठाए। साथ ही उन पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग की है, जिन्होंने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के साथ बदतमीजी की है।

यह है मामला

नीट पीजी काउंसलिंग (NEET-PG Counselling) का मामला सुप्रीम कोर्ट में है। इस मामले में 6 जनवरी, 2022 को सुनवाई है। 27 दिसंबर को डॉक्टरों ने सुप्रीम कोर्ट का घेराव करने के मकसद से पैदल मार्च निकाला था। लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक लिया। कहा जा रहा है कि इस दौरान पुलिस और डॉक्टरों के बीच झूमाझटकी भी हुई।

कई सर्जरी टल गई

डॉ. मनीष ने कहा कि मरीज पहले से ही परेशान हैं, कई सर्जरी टल गई। इस हालात को देखते हुए आज 12 बजे दोपहर से हम हड़ताल खत्म कर रहे हैं। दिल्ली में कोरोना और ओमीक्रोन वेरिएंट के मामले बढ़ने के बाद टेंशन थोड़ी बढ़ गई है। मरीज रोज बढ़ रहे हैं, ऐसे में अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी से चिंता बढ़ रही थी।


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here