द लीडर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री व विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन का शनिवार को राजधानी लखनऊ में निधन हो गया. वह 88 वर्ष के थे. वह सपा के कद्दावर नेता थे.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व उत्तर प्रदेश विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन का आज लखनऊ के डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया। pic.twitter.com/N4sVkS8seJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 19, 2022
सपा की सरकार में अहमद हसन स्वास्थ्य व शिक्षा मंत्री भी रह चुके थे. अहमद हसन अंबेडकर नगर के रहने वाले थे. उन्हें लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती थे.
यह भी पढ़ें: कर्नाटक में हिजाब को लेकर प्रोटेस्ट करने पर 15 मुस्लिम छात्राओं के ख़िलाफ एफआइआर
लोहिया संस्थान में चल रहा था इलाज
पूर्व मंत्री अहमद हसन का इलाज लोहिया संस्थान में चल रहा था, जहां उन्होंने आज उपचार के दौरान अंतिम सांस ली, हसन काफी दिनों से बीमार चल रहे थे.
सीएम योगी ने जताया शोक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अहमद हसन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
उत्तर प्रदेश विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष श्री अहमद हसन जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 19, 2022
5 बार एमएलसी रह चुके अहमद हसन
विधान परिषद में नेता विरोधी दल अहमद हसन अंसारी 5 बार एमएलसी रह चुके हैं. सपा की सरकार में वह स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री का भी पद संभाल चुके हैं. बीमारी के चलते वह लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती थे.
यह भी पढ़ें: भारत-यूएई ने समग्र कारोबार समझौता पर किए हस्ताक्षर : आगे सहयोग बढ़ाने का खाका पेश किया गया, जानें विजन दस्तावेज की बड़ी बातें ?